![]() |
| फोटो नूरजहाँ |
स्माइल फाउंडेशन के द्वारा कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया
रिपोर्ट:-नूरजहाँ
आगरा :- उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा में बहुत सारे फाउंडेशन चलाए जा रहे हैं ,समाज सेवा के लिए कई प्रकार के अनेकों नाम से फाउंडेशन चलाए जा रहे हैं इसी बीच समाज सेवा के लिए स्माइल फॉउंडेशन भी जनता के बीच अपनी लगातार सेवाएं दे रहा है ।
कल दिनांक 14 जनवरी को स्माइल फाउंडेशन एंव एस बी आई कार्ड ऑन व्हील द्वारा नई आबादी करबला में कोरोना से बचाव हेतु एक जागरूकता अभियान चलाया गया ।
लोगों को घर घर जाकर कोरोना से कैसे बचना है उसके क्या लक्षण है किस प्रकार मास्क पहनना है ये सारी बहुमूल्य बातें बताई गई ।
इसके साथ फाउंडेशन की ऑन व्हील की मेडिकल टीम ने जागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ निशुल्क चिकित्सक परामर्श ,कुछ बीमारियों से सम्बंधित निशुल्क दवा वितरण ,एंव निशुल्क मास्क वितरण का भी जनता के बीच कार्य किया गया ।
स्माइल फाउंडेशन की चिकित्सक टीम के साथ वर्ल्ड विजन इंडिया (NGO) नई आबादी करबला की कार्यकर्ता नूरजहां ,तथा नसरीन ,भूरी ,सबाना भी इस जागरूकता कार्यक्रम में साथ रहीं ।
