![]() |
| फोटो मनोज यादव |
रिपोर्ट:-मनोज यादव अमेठी
समाजसेवी सोनू यज्ञसैनी ने किया कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन
जगदीशपुर क्षेत्र जलनिगम रोड मातेश्री भवन में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी सोनू यज्ञसैनी ने क्षेत्र के दर्जनों गांवों के सैकड़ों असहाय लोगों कम्बल प्रदान किया,जिसकी मौजूद लोगों ने बड़ी सराहना की,लोगों के बीच चर्चा का विषय यह भी रहा कि समाजसेवी सोनू यज्ञसैनी किसी बड़े व महत्वपूर्ण पद पर न रहते हुए भी लॉकडाउन से लेकर अब तक कई सरहनीय कार्य गरीब व असहाय लोगों के लिए निरंतर करते आ रहें हैं,जो समाज के लिए बहुत ही प्रेणादायक कदम है,जिससे क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगों को इनसे सीख लेने की आवश्यकता है, इस अवसर पर राम किशोर यज्ञसैनी, मास्टर मान सिंह राठौर, छेदीलाल यज्ञसैनी राजकुमार अग्रवाल, संजीत कौशल, बिरेंद्र द्विवेदी,अनीत प्रताप सिंह, रोमी सरदार, नीलेश शुक्ला, प्रज्वल पांडे, चंद्रशेखर, हरिबक्स यादव, कंचन कौशल, शिवम शुक्ला , मास्टर रामदेव पांडे, हर्षित कौशल आदि लोग मौजूद रहे।
