![]() |
| फोटो चंद्रपाल |
श्रीधर लोक कल्याण समिति उ, प्र, के द्वारा मिशन शक्ति के तहत ग्रामीणों को किया जागरूक
कैलिया जालौन :-कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम लाडूपुरा में श्रीधर लोक कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आज मुख्य अतिथि कैलिया थानाध्यक्ष महेश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि महिला शक्ति प्रभारी रानी गुप्ता मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश उदैनिया रहे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही समाजसेविका रश्मि पाल द्वारा ग्राम पंचायत लाडूपुरा में मिशन शक्ति के द्वारा महिलाओं एवं ग्रामीणों को जागरूक किया गया और महिला हेल्प लाइन 1090 ,181,1098 व 112,108,1076 नंबरों के जानकारी दी गई जिसमें विस्तार से बताते हुई महिला शक्ति प्रभारी रानी गुप्ता ने कहा कि किसी भी समय कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई समस्या या परेशानी सामने आए तो मजबूत आत्मबल के साथ इन हेल्पलाइन नंबर्स का उपयोग करेें और इन पर अपनी ऑनलाइन शिकायत जरूर दर्ज कराएं ताकि समस्या की जड़ को समाप्त किया जा सके, इन नंबर्स पर शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाता है।कैलिया थानाध्यक्ष महेश कुमार ने महिलाओं व ग्रामीणों से कहा कि अपने साथ घटित होनेे बाली छोटी से छोटी घटना को भी नजरंदाज कर चुप नहीं बैठना चाहिए बल्कि घटना के आरोपियों को कड़ा सबक सिखाने के लिये सामने आना चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को बल न मिल सके और अराजक तत्वों को सबक सिखाया जा सके। उन्होंने कहा कि शासन महिलाओं, युवतियों व छात्राओं की सुरक्षा के लिये जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है ताकि शासन की इन योजनाओं के बाबत सभी को जानकारी मिल सके वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश उदैनिया ने कहा की आए दिन हो रही ग्रामीण क्षेत्र में छोटी-बड़ी घटनाओं को लेकर जागरूक नहीं है इसी को लेकर मिशन शक्ति को लेकर आये दिन कर रहे ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में लोग जागरुक नहीं है इसी को लेकर महिला सशक्ति टीम के द्वारा गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है इस कार्यक्रम में मौजूद महिला शक्ति टीम में शामिल रही महिला कांस्टेबल प्रियंक महिला कांस्टेबल निशा हैंड कांस्टेबल राजीव कुमार कांस्टेबल निखिल कांस्टेबल ऋषि कुमार चालाक हरवीर ग्राम प्रधान ऐवरा प्रतिनिधि ओमप्रकाश पाल आशीष समेले दीपक खरे लालसिंह यादव जितेन्द्र कुशवाहा संतोष सोनी बाबूराम पाल राजा भैया पवन राठौर सद्दाम हुसैन जीशान दिनेश पाल अंकित कुमार संजय अग्रवाल बजरंग सेना के जिलाध्यक्ष आशीष गौतम सचिन पांडे गौरव ज्ञागिक पंकज रावण समाजसेवी रविन्द्र कुमार इस कार्यक्रम के आयोजक स्वागत जिंदगी न्यूज़ के जिला ब्यूरो चीफ चंद्रपाल रहे!कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवक्ता वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश उदैनिया ने किया
जिला संवाददाता चन्द्रपाल की रिपोर्ट
