रिपोर्ट:-लवी किशोर
सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, होटल से पकड़े कई जोड़े कपल्स
जनपद आगरा के थाना जगदीशपुरा की अवधपुरी चौकी के अंतर्गत बिचपुरी रोड पर सेक्स रैकेट की सूचना पर ए आर पैलेस में पुलिस ने छापा मार कार्यवाही की। पुलिस ने होटल के अंदर से करीब एक दर्जन कपल्स को हिरासत में ले लिया। कपल्स से होटल में कोई भी आईडी जमा नही कराई गई थी।
इस होटल में घंटे के हिसाब से कमरों के रेट तय होते है। पुलिस ने कपल्स को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, कि कहीं यह सेक्स रैकेट का मामला तो नहीं है। इस होटल का मालिक सत्ताधारी दल का नेता भी बताया जा रहा है। आगरा में ऐसे होटलों की भरमार है, जो कि अभी तक आगरा पुलिस की निगाहों से बचे हुए हैं।
पुलिस ने होटल से पकड़े गए सभी कपल्स को बस के माध्यम से थाने पहुँचाया। पुलिस के अधिकारियों का कहना है के होटल के मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक ऐसे होटल वालों के खिलाफ कार्रवाई कर पाती है क्योंकि बहुत से ऐसे होटल शहर में संचालित है जहाँ घंटो के हिसाब से कमरा दिया जाता है। और कोई आईडी फ्रूफ भी नही लिया जाता है।
सिंघम की एक अलग पहचान
आगरा कप्तान की बेहतरीन पुलिसिंग का नजारा देखा गया
आगरा में अवनीश त्यागी की सिंघम नाम से भी एक अलग पहचान है ,बिचपुरी चौकी की अभी कमान संभाल रहे हैं अवनीश त्यागी ,दूर दूर तक अपराधी नजर नहीं आते हैं ,एक मेहनती पुलिस अफसर हैं अवनीश त्यागी ,कई ऐसे खुलासे इनके द्वारा किए गए जो नामुमकिन थे ,अवनीश त्यागी ने मय फोर्स के साथ आज ए आर पैलेस में ताबड़तोड़ छापा मारा ,जहां पूरे होटल में भगदड़ मच गई, होटल का संचालक मौके से फरार हो गया ।