खतौनी परिवर्तन होने पर भ्रष्ट लेखपाल का हैरतअंगेज कारनामा ,एक गरीब की जमीन एक रसूखदार परिवार के मां व बेटों के नाम दर्ज करने का मामला - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 3 फ़रवरी 2021

खतौनी परिवर्तन होने पर भ्रष्ट लेखपाल का हैरतअंगेज कारनामा ,एक गरीब की जमीन एक रसूखदार परिवार के मां व बेटों के नाम दर्ज करने का मामला

 खतौनी परिवर्तन होने पर भ्रष्ट लेखपाल का हैरतअंगेज कारनामा ,एक  गरीब की जमीन एक रसूखदार परिवार के मां व बेटों के नाम दर्ज करने का मामला

  संडीला, हरदोई। हरदोई जिले की  तहसील संडीला अब भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुकी है जहां राजस्व विभाग के अधिकारियों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के तीखे तेवर का जरा भी खौफ नहीं दिख रहा है।  ग्राम पंचायत जामू के मजरा पटेहरा निवासी संजय कुमार ने उप जिलाधिकारी संडीला को अपना शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत जामू की भूमि गाटा  संख्या 1845 रकबा 0.2 500  हे0का पट्टा मुझे आवंटित किया गया था जिस को हल्का लेखपाल ने नई खतौनी बनाते वक्त जामू निवासी रघुवीर व धर्मेंद्र पुत्र गण विश्वनाथ एवं रूपरानी पत्नी विश्वनाथ से मोटी रकम की सांठगांठ करके  पट्टे की भूमि उक्त तीनों के नाम दर्ज कर दी है। शिकायतकर्ता ने न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है । इस संदर्भ में शिकायतकर्ता ने भाजपा विधायक राजकुमार अग्रवाल से भी मिल अपनी आपबीती बताई जिस पर पीड़ित को न्याय का भरोसा दिलाते हुए उन्होंने दोषी एवं भ्रष्ट अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है।

video

Pages