उप निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में निर्वाचन सम्बन्धी बैठक सम्पन्न। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

रविवार, 29 अगस्त 2021

उप निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में निर्वाचन सम्बन्धी बैठक सम्पन्न।

उप निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में निर्वाचन सम्बन्धी बैठक सम्पन्न।

उप निर्वाचन आयुक्त श्री चंद्रभूषण कुमार की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में निर्वाचन सम्बन्धी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उनके द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को आगामी निर्वाचन की तैयारियों  के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। 
उन्होंने कहा कि सम्बंधित अधिकारी महत्वपूर्ण बिंदुओं  की तैयारियां करना प्रारम्भ कर दें। उन्होंने पोलिंग बूथ की ट्रेनिंग पर विशेष बल देते हुए कहा कि यदि इस बिंदु पर अपेक्षानुरूप कार्य कर लिया जाये तो त्रुटि की सम्भावना नहीं होगी। उन्होंने विभागीय वेबसाइट को अपडेट करने को कहा, जिससे आम जनमानस को वांछित सूचना घर बैठे ही प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना प्रोटोकाल के दृष्टिगत सभी को विशेष ध्यान देना आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी कारणवश भवन बदलना आवश्यक हो तो यह ध्यान रखा जाये कि मतदाताओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी प्रत्येक स्थान का स्वयं जा कर निरीक्षण करें, जिससे उन्हें वस्तुस्थिति का ज्ञान हो सके। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में महिलाओं की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। उनके द्वारा भागीदारी करने से वोटिंग प्रतिशत अपने आप बढ़ जायेगा। 
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उक्त संबंधी प्रत्येक बिंदु पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी एवं आगामी तैयारियों की प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया। इसके साथ ही अवनीश सक्सेना संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा उपस्थित अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।

video

Pages