टीम मिशन बेटियाँ की नवीन कार्यकारणी की बैठक सम्पन - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 20 अक्टूबर 2021

टीम मिशन बेटियाँ की नवीन कार्यकारणी की बैठक सम्पन

टीम मिशन बेटियाँ की नवीन कार्यकारणी की बैठक सम्पन

पुलिस प्रशासन को दिया धन्यवाद

ललितपुर। टीम मिशन बेटियां की जिला संयोजक उर्वशी साहू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जनपद की नवीन कार्यकारणी का परिचय एवं आगामी कार्यक्रम पर चर्चा हुई। विगत दिनों जनपद में बेटियों के साथ घटित हो रही घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गई। साथ ही उक्त घटनाओं में दिवंगत बेटियों के लिए शोक व्यक्त किया गया। साथ पुलिस द्वारा जनपद की बेटियों के साथ हो रही घटनाओं को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्यवाही कर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के लिए पुलिस अधीक्षक सहित जनपद प्रशासन को धन्यवाद प्रेषित किया गया। टीम मिशन बेटियां के समस्त कार्यकारणी सदस्यों ने एक मत से प्रस्ताव पारित कर पास की यदि किस व्यक्ति पर किसी बेटी द्वारा कोई आरोप लगाया गया है एवं वह आरोप शासन प्रशासन द्वारा विचाराधीन है तो जब उक्त आरोपित व्यक्ति निर्दोष सिद्ध नही हो जाता तब तक टीम मिशन बेटियां ना तो उक्त व्यक्ति को टीम के किसी कार्यक्रम में आमंत्रित करेगी और ना ही उक्त व्यक्ति के आमंत्रण को स्वीकार करेगी, हां उक्त व्यक्ति टीम की नजर में सहित तो सत्य का साथ टीम मिशन बेटियां अवश्य देगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि टीम मिशन बेटियां गांव गांव मे बेटियों को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण देगी जिससे हर एक बेटी स्वयं की रक्षा में सक्षम हो सके। मेरी बेटी - मेरी पहचान कार्यक्रम को टीम पुन: जीवन्त करेंगे जो कि कोरोना महामारी के कारण स्थगित था। भू्रण हत्या ना हो इसके लिए टीम जनपद के डॉक्टर्स के साथ कार्य करेगी एवं जनजागृति कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। जिला संयोजक उर्वशी साहू ने अपने वक्तव्य में कहा कि जनपद में टीम मिशन बेटियां की कार्यकारिणी प्रबुद्धजनों का समूह है जिसमे सारे वर्ग समाहित है जनपद की टीम में अमित लखेरा, शुभम पस्तोर, राहुल साहू, धर्मसिंह कुशवाहा, विनोद नामदेव जैसे सच्चे निर्भीक प्रत्रकार है जो अपनी कलम ओर न्यूज चैनल के माध्यम से हर एक बेटी का सहारा बनेंगे। वहीं वीरेन्द्र विद्रोही, शीलचंद्र जैन, कवि शैलेन्द्र जैसे ओज कवि है जो अपनी काव्य लेखनी से जन जन हृदय में बेटियों के लिए मान सम्मान का भाव जागृत करेंगे, तो वही राजकुमार साहू, विनोद नामदेव , हाजी मो. इसरार जैसे समाजसेवी व्यक्तित्व है जो टीम के माध्यम से टीम के उद्देश्यों के महत्वपूर्ण योगदान देंगे। टीम को संरक्षक के रुप में डा.अवधेश अग्रवाल एवं डा.राजकुमार जैन जैसे दिग्गज मार्गदर्शके मिले है, जिनके मार्गदर्शन में टीम निश्चित रूप से नए  आयाम स्थापित करेंगी। कार्यकारणी की प्रथम बैठक में राष्ट्रवादी कवि वीरेंद्र जैन विद्रोही, राष्ट्रवादी कवि शीलचंद्र जैन शास्त्री ने बेटियों के ऊपर रचित अपनी काव्य पाठ से टीम के सभी सदस्यों में नई ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश संयोजक जाकिर खान ने कहा कि प्रत्येक बेटी  हम सभी की जिम्मेदारी है हर एक बेटी पढ़े और आगे बढ़े। इसके लिए हम सभी के सामूहिक प्रयास ही हमें सफलता को ओर ले जा सकते है। जिला सहसंयोजक गरिमा तिवारी टीम के आगामी कार्यक्रम एक दीप शहीदों के नाम के विषय टीम के सभी सदस्यों के चर्चा की ओर निर्णय लिया गया कि प्रत्येक बर्ष की भांति इस बर्ष भी टीम के प्रत्येक सदस्य अपने आस पास में दीपकों के वितरण करेंगे एवं आम जन को एक दीप शहीदों के नाम से प्रज्वलित करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस दौरान अरुण कुमार मिश्रा, जिनेन्द्र कुमार ने अपने अपने विचार टीम के सम्मुख रखे बैठक के अंत मे जिला मीडिया प्रभारी अमित लखेरा ने उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। बैठक का सफल संचालन राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.विकास गुप्ता जीत ने किया।

video

Pages