शाहजहांपुर में अधिवक्ता की हत्या से आक्रोशित हुये अधिवक्ता
अधिवक्ता सुरक्षा कानून को तत्काल लागू किये जाने की मांग
जिला बार एसोशियेशन ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
ललितपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के न्यायालय परिसर में बीती 18 अक्टूबर को अधिवक्ता भूपेन्द्र सिंह की गोली मारकर हत्या किये जाने से आक्रोशित जिला बार एसोशियेशन ने अध्यक्ष ओमप्रकाश घोष के नेतृत्व में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा। ज्ञापन में बताया कि जनपद शाहजहांपुर कोर्ट परिसर में अधिवक्ता भूपेन्द्र सिंह की 18 अक्टूबर 2021 को गोली मारकर हत्या कर दी गई एवं इस प्रकार की घटनाएं अब आम हो गई है। कभी किसी अधिवक्ता की बेरहमी से मारपीट की जाती है। कहीं उसकी हत्या की जाती है। अधिवक्ता यदि भय मुक्त न हो तो वह कोर्ट में अपने मुबक्किल की पैरवी ही नहीं कर सकता है एवं कोर्ट परिसर एवं कोर्ट के अन्दर जब अधिवक्ता की मारपीट या हत्या हो जाती है तो शासन द्वारा मुस्तैद की गई सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग जाता है कि शासन अधिवक्ताओं की सुरक्षा के प्रति कितनी उदासीन है। जिला बार एसोशियेशन ने मुख्यमंत्री से उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा कानून को लागू किये जाने की मांग उठाते हुये मृतक अधिवक्ता भूपेन्द्र सिंह शाहजहांपुर के परिवार को पचास लाख रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराने के अलावा उनके परिवार के एक आश्रित को सरकारी नौकरी प्रदान किये जाने की मांग उठायी। इसके अलावा अधिवक्ताओं ने जिन अधिवक्ताओं की पूर्व में हत्या हुई है उनके परिवार बालों को भी आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने के साथ ही साथ ही पूर्ण उत्तर प्रदेश के कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था इतनी चुस्त-दुरुस्त कराये जाने की मांग उठायी, ताकि कोई भी अपराधी किस्म का व्यक्ति असलाह लेकर कोर्ट परिसर में प्रवेश न कर सके एवं अधिवक्तागण को अपनी सुरक्षा हेतु असलाह के लाइसेंस वरीयता क्रम में जारी किये जाने की मांग की गयी। न्यायालय परिसर में ऐसा बातावरण स्थापित किया जाबे कि अधिवक्तागण निष्पक्षता एवं निर्भीकता से न्यायिक कार्यवाही में अपनी भागीदारी निभा सके। इस मौके पर जिला बार एसोशियेशन अध्यक्ष ओमप्रकाश घोष, मंत्री शंकरलाल कुशवाहा के अलावा अनेकों अधिवक्ता मौजूद रहे।