प्रवासी पक्षियों की अठखेलियां हुई शुरू
पर्यावरण के लिए इनका संरक्षण आवश्यक : नेचर क्लब
ललितपुर। मानव आर्गेनाइजेशन की विंग नेचर क्लब ललितपुर के तत्वाधान में शनिवार को गोविंद सागर की तलहटी में वैरावट मंदिर के पास नेचर वॉक विद टॉक कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण प्रेमियों ने पक्षी निहारान और प्रकृति को जानने के लिए तलहटी क्षेत्र मे चहल कदमी की। इस दौरान पर्यावरण प्रेमियों ने बांध मे अखेलियां करते प्रवासी पक्षियों को दूरबीन के माध्यम से निहारते हुए आनंद लिया। इस दौरान पक्षी प्रेमियो ने लालसर, ठेकरी, ढोमरा, बगुला, टिटहरी, अबाबील, किंगफिशर, नीलकंठ आदि पक्षियों को दूरबीन के माध्यम से देखा। भृमण के दौरान वही एक सांप की करीब 5 फीट केंचुली और रंग बिरंगे कीट पतंगे देखे और उनके बारे मे जानकारी एकत्रित और वहां आस पास खेती कर रहे लोगो को उनके महत्व और संरक्षण के बारे मे जानकारी दी। पर्यावरणविद पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अतिथि देवो भव: की भावना से हमें प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा करनी चाहिए। पर्यावरण के लिए यह अति आवश्यक है। नेचर ट्रेल के दौरान पर्यावरणविद पुष्पेंद्र सिंह चौहान, आशीष साहू, स्वतंत्र व्यास, बलराम कुशवाहा, चंद्रमौली तिवारी, रोहित कुशवाहा उपस्थित रहे।