निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करायें -मण्डलायुक्त - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शनिवार, 13 नवंबर 2021

निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करायें -मण्डलायुक्त

निर्माण कार्यो को गुणवत्ता  के साथ समय से पूर्ण करायें -मण्डलायुक्त  
  
 आयुक्त आगरा मंडल आगरा अमित गुप्ता ने मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए बैठक में अनुपस्थित पी0ओ0 डूडा अधिशासी अभियंता सीएनडीएस आगरा तथा एस0ई0 आवास विकास परिषद से नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए बैठक में सीवर सड़क स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सहित शिक्षा स्वास्थ्य परिवहन सिंचाई आदि की समीक्षा की।
     आयुक्त ने फिरोजाबाद पुनर्गठन पेयजल योजना, मैनपुरी में निर्माणाधीन सैनिक स्कूल सहित आंगनवाड़ी  केंद्रों आदि के कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि घना भाव के कारण यदि विलंब हो रहा है तो पत्राचार कराएं जिससे कार्य को समय से पूर्ण किया जाए, उन्होंने विभिन्न योजनाओं के निरीक्षण हेतु नामित नोडल अधिकारी द्वारा अपनी निरीक्षण आख्या न दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए हैं।    उन्होंने सभी संबंधित को निर्देशित किया कि समीक्षा हेतु दिए जाने वाले प्रपत्रों में एकरूपता रखी जाए जिससे समीक्षा सही तरह से हो सके। उन्होंने जिला अधिकारी को निर्देशित कि सड़क निर्माण  एवं गड्ढा मुक्त कार्यों की सड़क वार समीक्षा करें जिससे कोई भी सड़क गड्ढा मुक्त से शेष न रहने पाए। 
  उन्होंने सफाई के संबंध में निर्देशित किया कि धूल न उड़े इसके लिए गीला करके झाड़ू आदि का कार्य कराएं। नगर निगम, आगरा विकास प्राधिकरण को  सफाई  के लिए एंटी स्मोकगन क्रय करने के निर्देश दिए। शाहजहां पार्क क्षेत्र को क्लीन कराने के निर्देश देते हुए कहा कि जयपुर हाउस में सुभाष पार्क शाहगंज, बोदला आवास विकास आदि क्षेत्रों की रोड चिन्हित कर संबंधित को लिखकर सफाई कराएं। उन्होंने सर्किट हाउस से ग्वालियर रोड पर फैली गंदगी को हटवाने के लिए पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिये, रात में कूड़ा आदि न जलाया जाए इस पर विशेष नजर रखी जाए ।
     बैठक में आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान गोल्डन कार्ड तेजी से बनवाए जाने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग आदि को बढ़ाने के निर्देश दिए। समय-समय पर एंटी लार्वा छिड़काव व फागिंग आदि कराए जाने को भी कहा है।उन्होंने उपनिदेशक कृषि से प्रधानमन्त्री  किसान सम्मान निधि की धनराशि अपात्रों के  खातों में  हुई हस्ताक्षरित की वसूली आदि की भी जानकारी प्राप्त की।उन्होंने विद्यालयों के घ्वस्ती करण  आदि  की कार्यवाही में शिथिलता बरते   जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।
    उक्त अवसर पर जिला अधिकारी आगरा प्रभु एन0 सिंह, मथुरा नवनीत सिंह चहल फिरोजाबाद चंद्र विजय सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

video

Pages