सांसद से स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुविधाओं का अभाव दूर करने की मांग - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शनिवार, 13 नवंबर 2021

सांसद से स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुविधाओं का अभाव दूर करने की मांग

सांसद से स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुविधाओं का अभाव दूर करने की मांग

डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोशियेशन के साथ खिलाडिय़ों ने क्षेत्रीय सांसद को सौंपा ज्ञापन

ललितपुर। जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। लेकिन समुचित संसाधन और सुविधाओं के अभाव में इन प्रतिभाओं को उचित मंच प्राप्त नहीं हो पा रहा है। इन समस्याओं को दूर कराये जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोशियेशन के अध्यक्ष मो.नसीम के नेतृत्व में खिलाडिय़ों ने एक ज्ञापन क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा को सौंपा है। ज्ञापन में एसोशियेशन अध्यक्ष ने बताया कि जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम पर बालक एवं बालिकाएं खिलाड़ी सुबह एवं सांयकालीन सत्र में प्रशिक्षण एवं स्थानीय वरिष्ठ नागरिकगण एवं प्रशासनिक अधिकारीगण नियमित रूप से स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षक लाभ लेने हेतु आते है। स्टेडियम की बाउण्ड्रीवॉल नेशनल हाईवे रोड से काफी नीच होने के कारण अराजक तत्वों के प्रवेश निरंतर बना रहता है, जिससे बालिका खिलाडिय़ों में असुरक्षा महसूस की जाती है। एसोशियेशन ने बताया कि बालिकाओं हेतु टॉयलेटस, चेन्जिंग रूम न होने के कारण बालिकाओं को असुविधा का सामना करना पड़ता है एवं खेल मैदान को 12 महीने हरा-भरा बने रहने हेतु पानी की अत्यन्त आवश्यकता रहती है, जिसके लिए एक सम्बरसिबल पम्प एवं स्प्रिंकलर सिस्टम सहित बोरिंग कराये जाने की आवश्यकता पर बल दिया। एसोशियेशन पदाधिकारियों व खिलाडिय़ों ने संयुक्त रूप से क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा से उपरोक्त निर्माण के साथ-साथ अन्य संसाधनों की उपलब्धता कराये जाने की मांग उठायी, जिससे खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधा मिल सकें। ज्ञापन देते समय डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोशियेशन के अध्यक्ष मो.नसीम, फुटबॉल संघ से सचिन नरया, सुनील कुमार, ऋषभ राय सिंह, भानुप्रताप पाल, रूपेन्द्र यादव, अनिल राजपूत, अवधेश प्रजापति, सतीश कुमार, अभिजीत, अभिषेक दुबे, विक्रम, संजय खां, आनंद सिंह के अलावा अनेकों खिलाड़ी मौजूद रहे।

video

Pages