2 बार खबर छपने के बाद भी नींद से नहीं जागे नोएडा प्राधिकरण के अधीनस्थ
टूटे हुए नाले की खबर को 2 बार प्रकाशित करने के बाद भी नहीं बना नाला
टूटा हुआ नाला दे रहा है मौत को दावत
पहले भी इसी नाले में डूबकर जा चुकी है एक मासूम की जान
क्या एक और बड़ी घटना के इंतजार में बैठा है नोएडा प्राधिकरण
गौतमबुद्ध नगर /नोएडा:- जिले के प्राथमिक विद्यालय नया गांव विकास खण्ड बिसरख प्राथमिक विद्यालय के बगल में नाले खुला हुआ है जो कि एक बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है ,यहां पढ़ने आने बाले छात्र छात्राओं को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है अगर कहीं निगाह चूक गए तो नाले में गिरकर हो सकता है बड़ा हादसा ,इससे पहले भी एक बच्चे की इसी जगह नाले में गिरकर मौत हो चुकी है ,इतनी बड़ी घटना के बाद भी नोएडा प्राधिकरण नींद से नहीं जागा ,प्राधिकरण के कुम्भकर्ण नींद किसी दिन बड़ी समस्या का सामना कर सकती है ।
दैनिक पेपर यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस / समाचार राइट में खुले नाले की खबर को 2 बार प्रकाशित किया गया है लेकिन खबर छपने के बाद भी नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की नींद नहीं खुली है ,अभी तक इस नाले का निर्माण नहीं किया गया है ,क्या बड़ी घटना के इंतजार में बैठा है प्राधिकरण, यहां रहने बाले कुछ स्थानीय सपेरा बस्ती के लोगों ने बताया कि इस नाले को टूटे हुए कई महीने हो गए है ,तोड़ने का कारण स्पष्ट सामने नहीं आया है ।
एक वर्ष पहले भी इसी तरह खुले हुए इस नाले में डूबकर एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो चुकी है ,बच्चे की मौत के बाद में इस नाले को पटबा दिया था ,अब फिर से नाले को कुछ महीने पहले तोड़ दिया गया ,अब किस बड़े हादसे के इंतजार में बैठा है नोएडा प्राधिकरण ।