संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जागरूकता रैली का ब्लॉक प्रमुख खंदौली आशीष शर्मा ने किया शुभारंभ
जनपद आगरा:-जिले के विकास खण्ड खंदौली में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खंदौली पर सरकार द्वारा संचालित संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जागरूकता रैली का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख खंदौली आशीष शर्मा द्वारा किया गया इसके साथ ही उन्होंने समस्त जनता से अपील की है अप्रैल माह से डेंगू,चिकनगुनिया, मलेरिया इत्यादि संचारी रोग को ग्राम पंचायतों में रोकथाम के लिए स्वास्थ विभाग का साथ दें ताकि इन बीमारियों को फैलने से रोका जा सके , इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के प्रभारी डॉ प्रभात राजपूत, यूनिसेफ के डॉक्टर एवम समस्त विभाग की टीम उपस्थित रही।