सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया मानसिक चिकित्सालय का भौतिक निरीक्षण। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

रविवार, 3 अप्रैल 2022

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया मानसिक चिकित्सालय का भौतिक निरीक्षण।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया मानसिक चिकित्सालय का भौतिक निरीक्षण।

आगरा:-मा0 अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश विवेक संगल के दिशा-निर्देशन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नवीन कुमार द्वारा मानसिक चिकित्सालय आगरा का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संस्थान के अधीक्षक दिनेश कुमार राठौर उपस्थित रहे।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा द्वारा परिवार वार्ड, बाल इकाई वार्ड, महिला वार्ड एवं पुरुष वार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परिवार वार्ड में उचित साफ-सफाई नहीं पाये जाने के कारण संस्थान के अधीक्षक को निर्देशित भी किया की समुचित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। निरीक्षण के दौरान स्वस्थ हुए कुछ लोगों ने अपने घर जाने का आग्रह किया तो निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधीक्षक एवं प्रभारी अधीक्षक को निर्देशित किया कि स्वस्थ हुए मरीजों को घर भेज आने के लिए विधिक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।
इसके अतिरिक्त सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संस्थान के परिवार वार्ड में विधिक जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर का संचालन डॉक्टर सुश्री आरती यादव द्वारा किया गया। शिविर में उपस्थित लोगों को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा द्वारा फ्री लीगल एड एवं उनके विधिक अधिकारों के प्रति तथा आरटीआई के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।      
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा यह भी बताया गया कि दिनांक 14 मई 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आप अपने वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर करा सकते हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय परिसर में तथा जनपद की समस्त तहसीलों में आयोजित की जायेंगी।

video

Pages