सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा केंद्रीय कारागार का किया गया भौतिक निरीक्षण।
आगरा:-मा0 अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, आगरा विवेक संगल के दिशा-निर्देशन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नवीन कुमार द्वारा आज केंद्रीय कारागार आगरा का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय कारागार के अधीक्षक वी0के0 सिंह उपस्थित रहे।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चिकित्सा वार्ड, पाकशाला तथा बैरकों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बैरकों में उचित साफ-सफाई नहीं पाए जाने के कारण केन्द्रीय कारागार आगरा के अधीक्षक को निर्देशित भी किया गया की समुचित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। निरीक्षण के दौरान बैरकों में उपस्थित बंदियों से पूछ-ताछ कर उनकी समस्याओ को भी सुना तथा उपस्थित बंदियों से यह भी कहा गया कि जिन बंदियों की अपील तैयार नहीं है वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के माध्यम से निशुल्क तैयार करा सकता है। साथ ही निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधीक्षक एवं डिप्टी जेलर को भी निर्देशित किया कि जिन बंदियों की अपील तैयार नहीं है उनको चिन्हित कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से अपील तैयार कराया जाना सुनिश्चित करें।
इसके अतिरिक्त सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा द्वारा यह भी बताया गया कि दिनांक 14 मई 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा ह,ै जिसमें आप अपने वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर करा सकते हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय परिसर में तथा जनपद की समस्त तहसीलों में आयोजित की जाएगी।