आगरा में कारोबारी की 40 किलो चांदी गबन करने वाले को पुलिस ने दबोचा. 8 किलो चांदी हुई बरामद - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2022

आगरा में कारोबारी की 40 किलो चांदी गबन करने वाले को पुलिस ने दबोचा. 8 किलो चांदी हुई बरामद

आगरा में कारोबारी की 40 किलो चांदी गबन करने वाले को पुलिस ने दबोचा. 8 किलो चांदी हुई बरामद

आगरा की थाना छत्ता पुलिस ने चांदी का गबन करने वाले आरोपी को अरेस्ट किया है. पुलिस ने इसके कब्जे से 8​ किलो 100 ग्राम चांदी बरामद की है. 19 जुलाई को सौरभ अग्रवाल ने थाना दत्ता पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी दुककान गुरु कृपा प्लाजा पीपल मंडी में है, जिसमें चांदी के जेवर बनाने का काम होता है. सौरभ की दुकान पर शशांक अग्रवाल उर्फ बॉबी लगभग 6 साल से नौकरी करता था. सौरभ ने बताया कि वह पारिवारिक समस्याओं के कारण दुकान नहीं जा पाता था जिसका लाभ उठाकर शशांक ने लगभग 40 किलो चांदी धोखाधड़ी से गायब कर दी. जब वह दुकान पर गया तो कागजात चेक करने के बाद इसकी जानकारी हुई. इसके बाद आरोपी शशांक काम छोड़कर भाग गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.


गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी शशांक माल को बेचने की फिराक में कश्मीरी बाजार के पास खड़ा हुआ है. इस पर पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची और आरोपी को अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने शशांक के कब्जे से 8 किलो100 ग्राम चांदी बरामद की है.

पकड़े गए आरोपी का पूरा विवरण
शशांक अग्रवाल उर्फ बॉबी पुत्र स्व. प्रदीप कुमार बल्केश्वर कॉलोनी थाना कमला नगर जनपद आगरा, पूर्व पता भगवती आशियाना सेक्टर चार आवास विकास कॉलोनी थाना जगदीशपुरा तथा हाल का पता आरडी कॉम्पलैक्स आवास विकास कॉलोनी थाना जगदीशपुरा आगरा है.

video

Pages