आगरा में चौकी प्रभारी निलंबित, छोड़ने के लिए 20 हजार रुपये मांगने का आरोप, विभागीय जांच भी।
जनपद आगरा:-पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह से सोंठ की मंडी हरीपर्वत निवासी जमील ने शिकायत की, कहा कि उनका मकान सेक्टर 16 आवास विकास कॉलोनी में है। चार जनवरी को वे अपने आवास विकास कॉलोनी वाले घर पर थे, पुलिस उनके घर पहुंची और उनके नाम का वारंट होने की बात कहकर अपने साथ ले गए।
वारंट हमनाम जमील का निकला
पदम प्राइड चौकी प्रभारी देवव्रत पांडे से जमील ने वारंट दिखाने के लिए कहा, वारंट देखने पर पता चला कि यह किसी हमनाम जमील का है। जमील का आरोप है कि पुलिस ने कई घंटे तक चौकी में बिठाए रखा, दलाल के माध्यम से 20 हजार रुपये लिए, इसके बाद छोड़ा।
डीसीपी ने किया निलंबित