थर्ड पार्टी एप पर लाइव स्ट्रीमिंग कर करोड़ों की ठगी करने वाले 3 शातिर अपराधी गिरफ़्तार
आगरा। स्टार इंडिया नेटवर्क के अधिकृत लाइव कंटेंट लाइव गेम को थर्ड पार्टी ऐप एकबेट वेब पोर्टल पर लाइव स्ट्रीमिंग से करोड़ों रुपयों की ठगी करने वाले तीन शातिर साइबर अपराधियों को थाना शाहगंज और साइबर क्राइम सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल इस मामले में पूर्व में एक मुकदमा दर्ज किया गया था। दर्ज मुकदमे के आधार पर साइबरसेल जांच कर रही थी। साइबर सेल की जांच में स्पष्ट हुआ कि स्टार इंडिया कंपनी के अधिकृत लाइव कंटेंट लाइव गेम को थर्ड पार्टी ऐप एकबेट वेब पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड कर विदेशी सरवर के माध्यम से लाइव स्ट्रीमिंग से करोड़ों रुपए की ठगी की जा रही है।
पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त आंध्र प्रदेश के रहने वाले शेख करीमुल्ला, शेख मुलानी और टी सूर्या हैं जबकि गैंग के अन्य सरगना आंध्र प्रदेश निवासी बी महेश, कृष्णा रेड्डी और शेख अब्दुल्ला अभी तक फरार चल रहे हैं। इनके पास से 20 चेक बुक, दो डायरी, चार मोबाइल, एक दर्जन से ज्यादा एटीएम कार्ड, आधा दर्जन आधार कार्ड बरामद किए हैं। करीब चौबीस लाख रुपए की धनराशि को फ्रीज किया गया है।