आई टी आई बल्केश्वर छात्र द्वारा साक्ष्य व लिखित शिकायत देने के बाद भी प्रधानाचार्य द्वारा भ्रष्ट अध्यापक को बचाने की कोशिश की, छात्र के भविष्य के साथ किया खिलवाड़ - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 11 जुलाई 2023

आई टी आई बल्केश्वर छात्र द्वारा साक्ष्य व लिखित शिकायत देने के बाद भी प्रधानाचार्य द्वारा भ्रष्ट अध्यापक को बचाने की कोशिश की, छात्र के भविष्य के साथ किया खिलवाड़

आई टी आई बल्केश्वर छात्र द्वारा साक्ष्य व लिखित शिकायत देने के बाद भी प्रधानाचार्य द्वारा भ्रष्ट अध्यापक को बचाने की कोशिश की, छात्र के भविष्य के साथ किया खिलवाड़

आगरा ब्यूरो | सरकारी आई टी आई कालेज बल्केश्वर आगरा में अध्यापक की धांधली आई सामने | आगरा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बल्केश्वर आगरा में एक छात्र ने अध्यापक पर अटेंडेंस लगाने के नाम पर 10000 रूपए मांगने का आरोप लगाया है छात्र का कहना है कि उसकी ट्रेड टीचर प्रज्ञा शील मेडम द्वारा अटेंडेंस लगाने के लिए 10000 रूपए मांगे जा रहे हैं जबकि छात्र प्रथम वर्ष की परीक्षा पास कर चुका है छात्र की प्रथम सेमेस्टर में 85 प्रतिशत थी द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा में उपस्थिति कम दर्ज दिखाकर छात्र का नाम कक्षा से पृथक कर दिया छात्र का कहना है कि मुझे अध्यापक द्वारा नाम काटने की कोई पूर्व सूचना व नोटिस नहीं जारी किया गया है न ही मुझे पोस्ट किया गया है। छात्र का यह भी कहा, अध्यापक द्वारा नोटिस अपने पास अपनी ड्यूटी बचाने के लिए रख लिए गए थे जो न मुझे पोस्ट किए न ही कोई नोटिस दिया गया जिसकी शिकायत छात्र ने प्रधानाचार्य को लिखित में दी गई छात्र ने लिखित शिकायत के साथ पेटीएम पेमेंट की छायाप्रति संलग्न भी की है प्रधानाचार्य ने छात्र को परीक्षा दिलाने का आश्वासन दिया था कि आपकी परीक्षा 6 जुलाई को है देखते हैं आज 6 जुलाई भी निकल गई इन भ्रष्टाचार अध्यापकों की बजह से छात्र की परीक्षा छूट गई छात्र का भविष्य धूमिल हो गया है छात्र का कहना है कि मैंने ट्रेड टीचर प्रज्ञा शील मेडम की जनसुनवाई उत्तर प्रदेश पोर्टल पर भी शिकायत कर दी थी फिर भी इन अध्यापकों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई छात्र का कहना है आखिर मेरे भविष्य के साथ खिलवाड़ का जिम्मेदार कौन? छात्र का कहना है कि मेरे पूरे 4 साल खराब हो गए दो साल की पढ़ाई 4 साल में होगी तो मैं नौकरी के लिए अप्लाई करूंगा कब ? सरकार से मेरी अपील व गुजारिश है कि इस तरह के अध्यापक पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए जो अध्यापक छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करें मैं अखिल भारतीय छात्र संघ से भी इस तरह के मामलों को संज्ञान में लेने की अपील व उम्मीद करूंगा | छात्र अपने उज्जवल भविष्य की कामना के साथ आप सभी से मदद की उम्मीद करता है | छात्र ने जनसुनवाई उत्तर प्रदेश पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज की जिसके पश्चात प्रधानाचार्य द्वारा मनमानी आख्या अध्यापक को बचाने के लिए दी गई है प्रधानाचार्य व भ्रष्ट अध्यापक द्वारा सांठगांठ करके छात्र के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है |

video

Pages