"एक पेड़ पूर्वजों के नाम" - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

रविवार, 30 जुलाई 2023

"एक पेड़ पूर्वजों के नाम"

 "एक पेड़ पूर्वजों के नाम" 

आगरा:- मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उत्तर प्रदेश डा0 अरुण कुमार द्वारा "एक पेड़ पूर्वजों के नाम" कार्यक्रम में राजा हरिश्चंद्र मोक्षधाम, शाहगंज, निकट शिवाजी नगर पर पहुंच कर पीपल का वृक्ष रोपकर वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहभागिता की ।
*मा. मंत्री ने अपने अपने संबोधन में कहा कि आगे आने वाली पीढ़ी के लिए पेड़ लगाएं जिससे कि हम उन्हें शुद्ध हवा व पर्यावरण प्रदान कर सकें, मा. मंत्री ने विभिन्न वृक्षों की उपयोगिता तथा उनके धार्मिक व औषधीय महत्व को इंगित करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में वृक्षों को देवतुल्य माना गया है। वृक्ष हमें ऑक्सीजन के साथ साथ छाया भी प्रदान करते हैं, उन्होंने वृक्षों के वैज्ञानिक महत्व को समझाया तत्पश्चात मा. मंत्री कैलाश मंदिर पहुंचे जहां स्थापित शिव-पार्वती वाटिका में हरिशंकरी वृक्ष समूह पीपल, पाकड़, बरगद का रोपड़ किया तदोपरांत कैलाश मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की तथा यमुना किनारे पहुंच कर के जल स्तर का जायजा लिया तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए, मा. मंत्री ने डीएफओ आदर्श कुमार को जनपद में किए गए वृक्षारोपण की जानकारी ली तथा लगाए गए सभी पौधों की सुरक्षा व रखरखाव करने को निर्देशित किया।
....................

video

Pages