प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर सेवा, सुरक्षा, सुशासन पर भाजपा विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने योगी सरकार की गिनाई उपलब्धियां
विधायक ने एत्मादपुर विधानसभा में अब तक कराए गए विकास कार्यों की भी समीक्षा की
जनपद आगरा मुनीष अल्वी/परवेश अल्वी:-सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार ने 8 वर्ष में जो बेमिसाल उपलब्धियां हासिल की है वह इतने कम समय में भारतवर्ष के किसी भी राज्य सरकार द्वारा हासिल नहीं की गयी हैं। भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश की आर्थिक विकास दर जो पूर्व में सातवें स्थान पर थी आज वह दूसरा स्थान प्राप्त कर चुकी है।इसी क्रम में एत्मादपुर विधानसभा के विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने होटल मधुश्री एत्मादपुर में प्रेस वार्ता कर विधानसभा सहित प्रदेश के कार्यों की उपलब्धियां बताई।
कार्यों की समीक्षा इस प्रकार है
1. उत्तर प्रदेश नम्बर-1 पर है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में देश में सबसे अधिक 2.86 करोड़ किसानों को 80,000 करोड रूपये से अधिक हस्तान्तरित।
2 उत्तर प्रदेश नम्बर-1 पर है, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में देश में सबसे अधिक 1.86 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन, होली व दिवाली में निःशुल्क सिलेंडर की सौगात ।
3. उत्तर प्रदेश नम्बर-1 पर है, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत देश में सबसे अधिक 2.75 करोड़ से अधिक ग्रामीण स्वच्छ शौचालयों का निर्माण।
4. उत्तर प्रदेश नम्बर-1 पर है, देश के कुल मोबाइल फोन उत्पादन में सबसे अधिक लगभग 55 प्रतिशत उत्पादन उत्तर प्रदेश में।
5. उत्तर प्रदेश नम्बर-1 पर है, 96 लाख से अधिक एमएसएमई इकाइयां संचालित, देश में सर्वाधिक।
6. उत्तर प्रदेश नम्बर-1 पर है, कृषि निवेशों पर किसानों को दिये जाने वाले अनुदान को डीबीटी के माध्यम से भुगतान करने वाला देश में पहला राज्य बना यूपी।
7. राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन की कार्य योजना विकसित करने में देश में नम्बर वन।
8. महिलाओं के प्रति संवेदनशील अपराधों की रोकथाम और अपराध के मामलों में सजा दिलाने में देश में प्रथम।
9. दुग्ध उत्पादन में शीर्ष पर है उत्तर प्रदेश 16.21 प्रतिशत हिस्सेदारी देश के कुल दुग्ध उत्पादन में।
10. 15 करोड़ नागरिकों को निःशुल्क राशन का वितरण, देश में सर्वाधिक।
11. प्रधानमंत्री जन धन योजना 9.57 करोड़ लोगों का जन-जन योजना में बैंक खाता,देश में सबसे अधिक
12. 1.58 करोड़ घरों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन।
13. 8 वर्ष में 45 लाख करोड रूपये के निवेश प्रस्ताव में से 15 लाख करोड रूपये से अधिक के प्रस्ताव धरातल पर उतरे।
14. खाद्यान्न, दूध, आलू, आंवला, आम, गन्ना, चीनी और एथेनॉल उत्पादन नम्बर वन। में देश में
15. 400 लाख टन सब्जियों का उत्पादन कर यूपी देश में प्रथम स्थान पर।
16. 6 शहरों (नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर एवं आगरा) में मैटो ट्रेन संचालित।
17. 4 शहरों में निर्माणाधीन, पांच शहरों में प्रस्तावित।
18. कौशल विकास नीति को लागू करने वाला देश का प्रथम राज्य।
19. अटल पेंशन योजना के अन्तर्गत एक करोड़ से अधिक लोगों का पंजीकरण कराकर देश में प्रथम स्थान।
सड़क निर्माण :-
1. जलेसर रोड के लिए 686 करोड़।
2. पिछले तीन वर्षों में लोक निर्माण विभाग द्वारा 106 करोड़।
3. मण्डी समिति द्वारा सड़कों के लिए 10 करोड़।
4. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 50 करोड़।
5. शहर की विभिन्न स्थानों पर सड़क, नाली एवं खरंजा का निर्माण हेतु 30 करोड़ ।
6. मलिन बस्तियों का विकास हेतु लगभग 8 करोड़।
7. कालिन्दी विहार में 100 फीट चौड़ी रोड के लिए 77 करोड़।
8. बुद्धा पार्क के लिए 10 करोड़।
9. नाबार्ड द्वारा ग्रामीण सड़कों के लिए 8 करोड़।
सिंचाई :-
1. सहपऊ रजवाह के जीर्णोद्धार पर 7 करोड़।
2. बरहन रजवाह के जीर्णोद्धार पर 10 करोड़।
3. पैसई माइनर के जीर्णोद्धार पर 3 करोड़।
4. आंवलखेड़ा माइनर के जीर्णोद्धार पर 2.50 करोड़।
5. अहारन माइनर के जीर्णोद्धार पर 60 लाख।
शहरी क्षेत्र :-
1. 32 नाले स्वीकृत कराये हैं।
गौशाला निर्माण :-
1. धौरऊ गौशाला के लिए पार्ट-1 में 7 करोड़।
2. धौरऊ गौशाला के लिए पार्ट-1 में 11 करोड़।
3. शाहदरा गौशाला के लिए रुपये 3.50 करोड़।
4. मदनपुर गौशाला के लिए रुपये 1.80 करोड़।
5. टेड़ी बगिया गौशाला के लिए रुपये 1.80 करोड़।
6. विरूनी गौशाला के लिए रुपये 1.80 करोड़।
7. मुर्थर अलीपुर गौशाला-1 के लिए रुपये 1.80 करोड़।
8. मुर्थर अलीपुर गौशाला-2 के लिए रुपये 1.80 करोड़।
पेयजल (ग्रामीण) :-
1. एत्मादपुर विधान सभा के ग्रामीण क्षेत्र के लिए 576 करोड़।
2 रेट्रोफिटिंग योजना के अन्तर्गत 10 गांवों की पेयजल योजना में सुधार हेतु लगभग 20 करोड़।
पेयजल (शहरी) :-
1. यमुना पार में नये वाटर वर्क्स के निर्माण हेतु 413 करोड़।
2 एत्मादपुर कस्बा की पेयजल योजना के लिए 37 करोड़ ।
शिक्षा :-
1. हाईस्कूल हाजीपुर खेड़ा, हाईस्कूल सैमरा, हाईस्कूल मितावली, हाईस्कूल बहरामपुर के लिए लाइब्रेरी एवं मल्टीपरपज हॉल का निर्माण।
2. खंदौली में कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निर्माण के लिए 4.46 करोड़।
3. आवासीय बालिका विद्यालय में 32.15 लाख।
4. कम्प्यूटर लैब कक्ष का निर्माण 14.35 लाख।
5. आंवलखेड़ा में पी०एम०श्री विद्यालय में दो कक्ष का निर्माण के लिए 18 लाख
6. खेडी एत्मादपुर में पी०एम०श्री विद्यालय में दिव्यांग शौचालय के निर्माण के लिए 1.48 लाख ।
7. कम्पोजिट विद्यालय बैलॉठ में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 6 लाख।
विद्युत्
1. खंदौली में नया 33 केवी सब-स्टेशन का निर्माण के लिए 8 करोड़।
2. आरडीएसएस स्कीम के अन्तर्गत 28 करोड़ रूपये से गांव में विद्युत् सुधार।
3. बिजनिस प्लान 2023-2024 के अन्तर्गत 532.63 लाख।
4. बिजनिस प्लान 2024-2025 के अन्तर्गत 695.53 लाख ।
पुल
1. आनन्दी भैरों से गिजौली के लिए 111 करोड।
स्वास्थ्य :-
1. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के कुल चिन्हित लाभार्थियों की संख्या-
2.एत्मादपुर विधान सभा क्षेत्र में बनाये गये कुल आयुष्मान कार्ड की संख्या-79611
3. एत्मादपुर विधान सभा क्षेत्र में कुल लाभ प्राप्त कुल लाभार्थी की संख्या-
इसके आगे विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने कहा कि मैं माननीय मुख्यमंत्री जी का विशेष आभार व्यक्त करना चाहता हूँ कि रहनकलां, गढ़ी सम्पत एवं अन्य गांवों के किसानों की जो जमीन आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा 14 वर्ष पूर्व अधिग्रहीत की गयी थी का प्रभावित किसानों को जो मुआवजा नहीं मिल पाया था उस मुआवजा की एक बड़ी समस्या का समाधान कराया गया। यमुना एक्सप्रेस-वे के किसानों को अतिरिक्त 64 प्रतिशत मुआवजा दिलवाये जाने का सार्थक प्रयास चल रहा है।इसके अलावा मैं स्वयं क्षेत्र में हर समय जो भी जन समस्या हैं उनके समाधान हेतु हर समय प्रयासरत हूँ।