चोरों ने पुलिस की चीता (सरकारी मोटरसाइकिल) ही चोरी कर ली। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 27 मार्च 2025

चोरों ने पुलिस की चीता (सरकारी मोटरसाइकिल) ही चोरी कर ली।

आगरा पुलिस का चोरों के अंदर से खौफ खत्म हो गया है। चोर बड़ी आसानी से पुलिस को शिकार बना रहे हैं। कुछ दिनों पहले टीएसआई का वायरलेस चोरी हुआ था। उसके बाद इनर रिंग रोड चौकी से प्रिंटर चोरी हुआ। इस बार तो हद ही हो गई चोरों ने पुलिस की चीता (सरकारी मोटरसाइकिल) ही चोरी कर ली। दो दिन तक थाना पुलिस इस घटना को छुपाए रही और मोटरसाइकिल को खोजती रही। मोटरसाइकिल के नहीं मिलने के बाद रकाबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।


22 मार्च की रात को हेड कांस्टेबल कौशलेंद्र और गोविंद राम चीता मोटरसाइकिल से गश्त कर रहे थे। रात में 2:00 बजे उन्होंने बाइक को पर्यटन बूथ के सामने खड़ा कर दिया और पार्किंग की तरफ पैदल चेकिंग करने चले गए। 20 मिनट बाद जब वह वापस लौटे तो उन्होंने देखा उनकी मोटरसाइकिल वहां नहीं थी। वह चोरी हो गई थी। इस बात की सूचना थाने में दी गई। थाने से उन्हें दो दिन का समय दिया गया।  दो दिन के अंदर मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर मोटरसाइकिल चोरी होने की एफआईआर दर्ज की गई है। यह हेड कांस्टेबल कौशलेंद्र सिंह ने दर्ज कराई है।

video

Pages