आगरा में नवरात्र और ईद को लेकर सुरक्षा एडवाइजरी जारी. डीएम ने धर्मगुरुओं और जिम्मेदारों के साथ की बैठक., - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शुक्रवार, 28 मार्च 2025

आगरा में नवरात्र और ईद को लेकर सुरक्षा एडवाइजरी जारी. डीएम ने धर्मगुरुओं और जिम्मेदारों के साथ की बैठक.,

आगरा में नवरात्र और ईद को लेकर सुरक्षा एडवाइजरी जारी. डीएम ने धर्मगुरुओं और जिम्मेदारों के साथ की बैठक., अराजकतत्वों के साथ सोशल मीडिया पर भी होगी नजर



आगरा नवरात्र और ईद को लेकर आगरा में जिलाधिकारी ने सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है. शांति समिति की बैठक में डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी और अपर पुलिस आयुक्त ने अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए. गुरुवार को हुई बैठक में डीएम ने कहा कि आगरा शांतिप्रिय जनपद है, यहां पर सभी पर्वों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाया जाता है. पूर्व की भांति इस बार भी आगामी पर्वों को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाये. उन्होंने टोरेंट लि.,अधिशासी अभियंता विद्युत व नगर निगम,समस्त अधिशासी अधिकारी,नगर पालिका / नगर पंचायत को निर्देश दिए कि उचित साफ-सफाई, विद्युत और पानी की सप्लाई सुचारु रूप से रहनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहारों को मनाने में किसी प्रकार की नई परंपरा शुरू करने की अनुमति नहीं है, ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो. अपर पुलिस आयुक्त ने कहा कि अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की ऐसी पोस्ट ना डाली जाए और ना ही उसे फॉरवर्ड किया जाए, जिससे माहौल खराब होने की संभावना उत्पन्न हो, कहा कि डीजे ऊंची ध्वनि में न बजाया जाए और अश्लील,/ आहत पहुंचाने वाले गानों पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया जाये।


कड़ी सुरक्षा एवं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आगामी पर्व को सम्पन्न कराया जायेगा. धर्मगुरु व जिम्मेदार लोग त्योहारों को शांतिपूर्ण रूप से मनाने के लिए गली मोहल्लों में सकारात्मक अपील करें. डिजिटल वलेन्टियर्स की टीम सोशल मीडिया की गतिविधियों पर नजर रखेगी। सोशल मीडिया का दुरुपयोग ना करें, बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार, अपर नगरायुक्त सुरेंद्र यादव, सैय्यद अली अब्बास, सैयद अरीब अहमद सहित पुलिस विभाग के अधिकारीगण धर्मगुरु एवं संभ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे।

video

Pages