आगरा में सपा नेताओं का डेरा. रामगोपाल यादव के बाद शिवपाल यादव भी पहुंचे - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शुक्रवार, 28 मार्च 2025

आगरा में सपा नेताओं का डेरा. रामगोपाल यादव के बाद शिवपाल यादव भी पहुंचे

आगरा में सपा नेताओं का डेरा. रामगोपाल यादव के बाद शिवपाल यादव भी पहुंचे, बोले- भाजपा सरकार दलित और अल्पसंख्यक विरोधी. डिंपल भी आ सकती हैं आगरा


राणा सांगा पर दिए गए बयान के बाद सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर करणी सेना ने बुधवार को जमकर उपद्रव किया और तोड़फोड़ की थी. इसका विरोध सपा द्वारा व्यापक स्तर पर किया जा रहा है. लखनऊ में पल्लवी पटेल ने विरोध प्रदर्शन किया तो वहीं आगरा में भी सपा नेताओं का डेरा लगना शुरू हो गया है. गुरुवार सुबह सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव के बाद अब वरिष्ठ सपा नेता शिवपाल यादव भी आगरा पहुंच गए हैं. उन्होंने सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर पहुंचकर इस हमले को लेकर आक्रोश जताया।

 आगरा पहुंचे सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि रामजीलाल सुमन सपा के सीनियर लीडर हैं. यहां उनके आवास पर जो गुंडई हुई है, उसे हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे. यह घटना शासन और प्रशासन के सामने हुई है और भाजपा के गुंडों द्वारा कराई गई है. शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार को दलित और अल्पसंख्यक विरोधी बताया. भाजपा तुष्टिकरण की राजनीति करती है. हम इसका विरोध करेंगे।

 इ्धर सांसद डिंपल यादव भी आगरा आ सकती हैं. सपा नेताओं का डेरा आगरा में लग गया है, सभी ने एकजुट में हमले का विरोध किया है।
 इ्ससे पहले सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि अगर हमला करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती तो ईद के बाद प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हिंसा का जवाब सामंतवादी ताकतों के खिलाफ बड़े आंदोलन से दिया जाएगा. यह हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ये हमला पूरे दलित समाज पर हमला है, पूरे पीडीए पर हमला है. इसको लेकर चुप नहीं बैठा जाएगा।

video

Pages