राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हमले के मामले में दो मुकदमे दर्ज - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शुक्रवार, 28 मार्च 2025

राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हमले के मामले में दो मुकदमे दर्ज

आगरा। बुधवार को राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हमले के मामले में दो मुकदमे दर्ज हुए हैं।

बुधवार को करणी सेना ने राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर प्रदर्शन किया था। वहां पर पथराव भी हुआ था। इसमें कई  पुलिस कर्मी भी घायल हुए थे। इंस्पेक्टर आलोक सिंह के हाथ में गंभीर चोट आई थी। करणी सेना के पदाधिकारियों का कहना है कि छत से पथराव होने के बाद स्थिति बिगड़ी। छत से पथराव का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इधर मामले में दो मुकदमे दर्ज हुए हैं।  एक मुकदमा रामजीलाल सुमन के बेटे पूर्व विधायक रणजीत सुमन की तहरीर पर लिखा गया है। उन्‍होंने सैकड़ों युवकों पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए सोसायटी में घुसकर उन पर व समर्थकों पर जानलेवा हमला करने, गाड़ियों को तोड़ने, घर में घुसकर पथराव करने और लूट का आरोप लगाया है। वहीं, दूसरा मुकदमा सुरक्षा में तैनात एसआई दिनेश कुमार ने करणी सेना के ओकेंद्र राणा व अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराया है। इसमें जबरन सोसायटी में घुसने, पथराव कर पुलिसकर्मियों को घायल करने और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है।

video

Pages