आगरा की संजय प्लेस स्थित HIG Flats Colony. तोड़फोड़ और हंगामे के बीच घंटों घर से बाहर नहीं निकले लोग, दहशत में है कॉलोनीवासी
आगरा की संजय प्लेस स्थित आगरा की सबसे पॉश कॉलोनियों में इसका नाम आता है लेकिन बुधवार को यहां जो कुछ भी हुआ इसकी दहशत में पूरी कॉलोनी वाले आ गए थे. कॉलोनीवासियों की हिम्मत ही नहीं हो रही थी कि वो बाहर निकलें. कॉलोनी में सांसद रामजीलाल सुमन का निवास भी है, लेकिन कालोनीवासियों ने इसकी कल्पना नहीं की थी बुधवार को इतना बड़ा हंगामा यहां होगा
राणा सांगा को दिए गए बयान के बाद सपा सांसद रामजीलाल सुमन को लेकर करणी सेना में गुस्सा था. बुधवार को करणी सेना ने कॉलोनी में पहुंचकर जमकर उपद्रव किया. यहां खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले, जमकर कुर्सियां फेंकी गईं और सांसद के गेट से अंदर घुसने की कोशिश की गई. पुलिस ने जैसे तैसे यहां प्रदर्शन करने वालों को खदेड़ा, लेकिन HIG Flats में रहने वालों की सांसें थम सी गई थीं. इतना बड़ा हंगामा और प्रदर्शन देखने के बाद वे घरों में दुबके रहे और घंटों तक बाहर नहीं निकले।