ताजमहल के पास लगी आग, आसमान में काला धुआं देख मच गई अफरातफरी फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई
आगरा में मंगलवार सुबह ताजमहल के पास आग लग गई आग का काला धुआं जब आसमान में छाया तो इसे लेकर अफरातफरी मच गई. किसी ने शिल्पग्राम के पास कूडे के ढरे में आग लगा दी थी जिसकी लपटें और धुआं उठ रहा था. दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.