आगरा में शराब ठेका हटाने के लिए 12 साल की बच्ची 15 दिन से महिलाओं के साथ बैठी थी धरने पर,राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मौके पर पहुंची
आगरा के थाना डौकी इलाके के कोलेरा कला गांव में शराब ठेके को हटाने को एक 12 साल की बच्ची अन्य महिलाओं के साथ 15 दिन से धरना दे रही थी. इसकी जानकारी होने पर शनिवार को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ.बबीता चौहान ने मौके पर जाकर बात की और धरने को समाप्त कराया।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने मौके पर जाकर धरनारत महिलाओं से बात की तथा उनकी समस्या को समझा महिलाओं ने बताया कि शराब के ठेके को गांव से हटाया जाए. गांव की महिलाओं का कहना था कि शराब के ठेके से शराब पीने के बाद पुरुष महिलाओं के साथ मारपीट करते हैं और उन्हें फब्तियां व परेशान करते हैं जिसको लेकर वह धरने पर बैठी हैं, इस पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने धरना दे रही महिलाओं को आश्वासन दिया तथा मौके पर एसडीएम फतेहाबाद, एसीपी तथा आवकारी अधिकारियों को तलब किया. शराब के ठेके के स्थान परिवर्तन करने के निर्देश दिए।