आगरा में शराब ठेका हटाने के लिए 12 साल की बच्ची 15 दिन से महिलाओं के साथ बैठी थी धरने पर,राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मौके पर पहुंची - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

रविवार, 20 अप्रैल 2025

आगरा में शराब ठेका हटाने के लिए 12 साल की बच्ची 15 दिन से महिलाओं के साथ बैठी थी धरने पर,राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मौके पर पहुंची

आगरा में शराब ठेका हटाने के लिए 12 साल की बच्ची 15 दिन से महिलाओं के साथ बैठी थी धरने पर,राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मौके पर पहुंची




आगरा के थाना डौकी इलाके के कोलेरा कला गांव में शराब ठेके को हटाने को एक 12 साल की बच्ची अन्य महिलाओं के साथ 15 दिन से धरना दे रही थी. इसकी जानकारी होने पर शनिवार को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ.बबीता चौहान ने मौके पर जाकर बात की और धरने को समाप्त कराया।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने मौके पर जाकर धरनारत महिलाओं से बात की तथा उनकी समस्या को समझा महिलाओं ने बताया कि शराब के ठेके को गांव से हटाया जाए. गांव की महिलाओं का कहना था कि शराब के ठेके से शराब पीने के बाद पुरुष महिलाओं के साथ मारपीट करते हैं और उन्हें फब्तियां व परेशान करते हैं जिसको लेकर वह धरने पर बैठी हैं, इस पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने धरना दे रही महिलाओं को आश्वासन दिया तथा मौके पर एसडीएम फतेहाबाद, एसीपी तथा आवकारी अधिकारियों को तलब किया. शराब के ठेके के स्थान परिवर्तन करने के निर्देश दिए।
ठोस आश्वासन मिलने के बाद धरना प्रदर्शन को समाप्त कर दिया गया। धरने में शामिल 12 वर्षीय नाबालिग़ बच्ची को डॉ.चौहान ने पानी पिलाकर, मेडिकल चेकअप के आदेश दिए। इस मौके पर एसडीएम फतेहाबाद अभय सिंह सहित, एसीपी फतेहाबाद, आबकारी विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

video

Pages