आगरा। बुधवार को आगरा विकास प्राधिकरण की टीम ने ताजगंज में 20 बीघा में डेवलप की जा रही है अवैध कॉलोनी पर अपना बुलडोजर चलाया। इस कार्रवाई से वहां पर खलबली मच गई।
मौजा नोबरी रजरई में नौबरी- रजरई रोड पर विष्णु प्रकाश और डॉ. मोहनिया द्वारा 20 बीघा में अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इस बात की शिकायत पर आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकतर अधिकारी बुधवार को बुलडोजर लेकर पहुंच गए। यहां पर मौके पर कई कई प्लॉट की बाउंड्री मिली। इसके साथ ही सड़क भी बना दी गई थी। बुलडोजर ने सभी को क्षतिग्रस्त कर दिया। आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष अरुण मौली नेतृत्व में लगातार अवैध निर्माण पर कार्रवाई हो रही है।