आगरा की जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने मुरारी प्रसाद अग्रवाल. - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 12 जून 2025

आगरा की जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने मुरारी प्रसाद अग्रवाल.

आगरा की जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने मुरारी प्रसाद अग्रवाल. दूसरी बार मिली जिम्मेदारी. इस बार कमला नगर में सजेंगी ऐतिहासिक जनकपुरी

148 वर्षों से आगरा में निरंतर ऐतिहासिक रूप से आयोजित उत्तर भारत के सबसे बड़े सांस्कृतिक महोत्सव रामलीला के अंतर्गत सजाई जाने वाली जनकपुरी के लिए रामलीला कमेटी द्वारा इस बार कमला नगर को चुने जाने के बाद कमला नगर में उत्साह पूर्वक तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। बुधवार रात सेलिब्रेशन रेस्टोरेंट में प्रभु श्री राम और माता जानकी के गगन भेदी नारों के बीच श्री जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष पद के लिए प्रमुख उद्यमी एवं समाजसेवी मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर्स) को सर्वसम्मति से चुना गया।
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नवीन जैन, विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश लघु उद्योग विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष राकेश गर्ग, महाराजा अग्रसेन सेवा सदन कमला नगर के अध्यक्ष उमेश कंसल, सरास्वती विद्या मंदिर कमला नगर के प्रबंधक राकेश मंगल और लोकहितम के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से मुरारी प्रसाद अग्रवाल के नाम की घोषणा करते हुए उनको माला पहनाकर बधाई और शुभकामना दी, उनका स्वागत किया।

सभी अतिथियों ने कमला नगर निवासियों को आश्वस्त किया कि मुरारी प्रसाद अग्रवाल की अध्यक्षता में जनकपुरी का आयोजन बेहद भव्य, दिव्य और यादगार रहेगा। इस बार की जनकपुरी अकल्पनीय, अविश्वनीय और अद्वितीय होगी। मुरारी प्रसाद अग्रवाल को जनकपुरी के आयोजन का अच्छा अनुभव रहा है। इससे पूर्व वे वर्ष 2023 में संजय प्लेस महोत्सव समिति के अध्यक्ष रहे हैं। कमला नगर में पूर्व में आयोजित जनकपुरी महोत्सव में एक बार स्वागत समिति के अध्यक्ष और एक बार सीता जी के डोले के संयोजक भी रहे हैं।
इस अवसर पर मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने सभी क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माता जानकी की सेवा और प्रभु श्री राम के काज करने का अवसर मिलना मेरा परम सौभाग्य है। शीघ्र ही राजा जनक के साथ-साथ महोत्सव समिति के पदाधिकारियों का भी चयन कर लिया जाएगा। कमला नगर के हर ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे। सबको साथ लेकर चलेंगे। प्रभु राम की अगवानी में हर ब्लॉक को सजाएंगे। माता सीता के त्याग-तप और प्रभु राम की मर्यादा को ध्यान में रखकर जनकपुरी महोत्सव के आयोजन में मिथिला नगरी के सब लोग जुटेंगे।

इस दौरान सीए गोविन्द प्रसाद अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, चारू अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, पार्षद पंकज अग्रवाल, पार्षद हरिओम बाबा, राम रतन मित्तल, अनिल अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, केके गुप्ता, रंगेश त्यागी, राजीव नागरानी, गुड्डू शर्मा, रामगोपाल अग्रवाल, महेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल हुंडी, मनोज पोली, विजय तार और नीरज अग्रवाल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

video

Pages