आगरा में सूरसदन पर बवाल एक्सीडेंट में युवक की मौत के बाद शव रखकर प्रदर्शन. पुलिस ने हटाया तो किया पथराव दो के बाद तीसरे युवक की भी हुई मौत
आगरा के सूरसदन चौराहे पर मंगलवार को जमकर बवाल हो गया. करकुंज मार्ग पर हुए एक्सीडेंट में घायल तीसरे युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. इस पर आक्रोशित लोगों ने नगर निगम के पास युवक का शव रखकर जाम लगाने का प्रयास किया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. आक्रोशित लोगों को पुलिस ने यहां से हटाने का प्रयास किया तो लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
मौत के बाद आक्रोश
एक जून को करकुंज रोड पर हादसा हुआ था. इसमें दो युवकों की मौत् हो गई थी जबकि तीसरा युवक संजय घायल हो गया था. उसका उपचार एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा था लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस पर परिजनों में आक्रोश भड़क गया और उन्होंने एमजी रोड पर जाम लगाने का प्रयास किया. इससे यहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को हटाने का प्रयास किया लेकिन बहस हो गई जिसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस पर पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया.।
करकुंज रोड पर एक जून को हुआ था एक्सीडेंट
एक जून को करकुंज रोड पर एक कार ने बाइक और आटो को चपेट में ले लिया था. टक्कर इतनी तेज थी कि आटो और बाइक कई मीटर दूर जा गिरे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बाइक सवार युवकों और आटो चालक को अस्पताल पहुंचा दिया. एसएन इमरजेंसी में दो लोगों की मौत हो गई जिनकी पहचान गिहारा बस्ती निवासी आशुतोष और रितिक के रूप में हुई. वहीं गिहारा बस्ती का ही युवक साजन आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 12 निवासी सौरभ गंभीर रूप से घायल था. इलाज के दौरान साजन ने भी दम तोड़ दिया जिसके बाद परिजनों ने यह हंगामा किया।