आगरा में नगर निगम का बुलडोजर गरजा. रामनगर पुलिया से बोदला चौराहे तक अतिकमण हटाया. कुछ लोगों ने किया विरोध का प्रयास.
आगरा में सोमवार को नगर निगम का बुलडोजर गरजा. सोमवार दोपहर को नगर निगम ने रामनगर पुलिया से बोदला चौराहे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया और इस दौरान अस्थाई रूप से किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया. कुछ लोगों ने विरोध का प्रयास किया लेकिन उनकी एक नहीं चली।
दो दिन पहले कराई थी मुनादी
नगर निगम की ओर से जानकारी दी गई है कि दो दिन पहले इस क्षेत्र में लगातार अतिक्रमण हटाए जाने के लिए मुनादी कराई गई थी. चेतावनी दी गई थी कि जो भी अतिक्रमण नहीं हटाएगा उसके निर्माण को ध्वस्त करने के साथ ही जुर्माना वसूला जाएगा. सोमवार को नगर निगम का प्रवर्तन दल यहा पहुंच गया और अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया. इस दौरान करीब आधा दर्जन स्थानों पर दुकानों के आगे लगाए गए टिन शेड हटाए गए. दुकानदारों द्वारा लगाए गए बोर्ड और होर्डिंग्स को जब्त किए गए।