मथुरा में रह रहा था 100 करोड़ का घोटाला करने वाला बैंक कर्मी. पुलिस पकड़ने पहुंची तो नौंवी मंजिल पर चढ़कर देने लगा कूदने की धमकी. ऐसे आया हाथ में - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 31 जुलाई 2025

मथुरा में रह रहा था 100 करोड़ का घोटाला करने वाला बैंक कर्मी. पुलिस पकड़ने पहुंची तो नौंवी मंजिल पर चढ़कर देने लगा कूदने की धमकी. ऐसे आया हाथ में

मथुरा में रह रहा था 100 करोड़ का घोटाला करने वाला बैंक कर्मी. पुलिस पकड़ने पहुंची तो नौंवी मंजिल पर चढ़कर देने लगा कूदने की धमकी. ऐसे आया हाथ में

पंजाब में 100 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा करने वाला बैंक कर्मी मथुरा से गिरफ्तार किया गया है. वह यहां पर चोरी छुपे रह रहा था. पंजाब पुलिस को जानकारी हुई तो उसे अरेस्ट करने के लिए पहुंची लेकिन पुलिस को देखते ही वह बिल्डिंग की नौवीं मंजिल पर पहुंच गया और वहां से कूदने की धमकी देने लगा. इसके बाद पुलिस ने अग्निशमन दल को बुालया और तीन घंटे की मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित निकाला और उसे गिरफ्तार किया जा सका
जानिए क्या है मामला

पंजाब पुलिस से स्टेट बैंक आफ इंडिया के फील्ड आफिसर शशांक शेखर ने शिकायत की कि उनको कुछ कुछ ग्राहकों ने सूचना दी कि कृषि सीमा खाते और एफडी से पेसे के लेनदेन को लेकर छेड़छाड़ की गई है. इसकी जांच की तो बूटा सिंह के खाते सम 4 लाख 70 हजार और अमरीक सिह के खाते से 4.85 लाख की गड़बड़ी पाई गई. इसके अलावा कई अन्य खातों से भी धोखाधड़ी की गई. इस धोखाधड़ी के लिए खाता धारकों ने अमित ढींगना का नाम लिया जो कि बैंक में क्लर्क है. इसके बाद पुलिस ने बैंक क्लर्क अमित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली जिसके बाद से अमित फरार हो गया था. पंजाब पुलिस को जांच में पता चला कि उसने काम के दौरान सौ करोड़ का कोई फ्रॉड किया था. इसी मामले में पंजाब पुलिस आरोप की तलाश कर रही थी.

मथुरा में रह रहा था आरोपी

इधर अमित ने मथुरा के राधा वैली की निर्मला विंग के सी ब्लॉक के 9वीं मंजिल पर स्थित 903 नंबर फ्लैट किराए पर लिया था और वह 22 जुलाई से यहां चोरी छुपे रह रहा था. पंजाब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस उसे पकड़ने के लिए यहां आई तो पुलिस को देख अमित फ्लैट की बालकनी से कूदने की धमकी देने लगा।

पुलिस ने ऐसे पकड़ा

आरोपी के कूदने की धमकी देने की जानकारी पर थाना हाइवे प्रभारी और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. इसके बाद आरोपी को सकुशल पकड़ने के लिए मशक्कत करने लगी. पंजाब व मथुरा पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ लिया. इसके बाद पंजाब पुलिस आरोपी को पकड़कर अपने साथ ले गई

video

Pages