मथुरा में चांदी व्यापारियों से हुई बड़ी लूट - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 31 जुलाई 2025

मथुरा में चांदी व्यापारियों से हुई बड़ी लूट

मथुरा। फरह क्षेत्र में मंगलवार शाम एक सनसनीखेज वारदात में चांदी व्यापारियों से बड़ी लूट को अंजाम दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अज्ञात बदमाशों ने आगरा-मथुरा हाईवे पर हिंदुस्तान कॉलेज से लगभग 700 मीटर दूर गोवर्धन नाले के पास व्यापारी की बोलेरो कार को रोककर उन्हें बंधक बना लिया। व्यापारी आगरा से चांदी की राखी खरीदकर लौट रहे थे।
बदमाश बोलेरो और बाइक पर सवार थे। उन्होंने व्यापारी और उनके ड्राइवर के साथ मारपीट की तथा ड्राइवर को हाईवे पर फेंक दिया। इसके बाद व्यापारियों को कार समेत अगवा कर अछनेरा रोड की ओर फरार हो गए। गश्त कर रहे थाना प्रभारी त्रिलोकी सिंह को देखकर बदमाश घबरा गए और दोनों व्यापारियों को उतारकर कार और चांदी लेकर भाग निकले।

व्यापारियों द्वारा घटना की जानकारी देने पर पुलिस ने तत्काल पीछा किया, लेकिन बदमाश आगरा की ओर भाग निकले और भीमनगर के पास कार छोड़कर फरार हो गए।



घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), डीआईजी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। थाना बल्देव प्रभारी, एसओजी और अन्य पुलिस टीमों को सक्रिय किया गया है और बदमाशों की तलाश के लिए क्षेत्र में कांबिंग अभियान जारी है

video

Pages