सेवा और समर्पण की मिसाल : जय झूलेलाल सेवा संगठन ने रक्तदान शिविर में जुटाई 150 यूनिट रक्त
सिंधी समाज की एकजुटता का अद्भुत नज़ारा
आगरा:-समाजसेवा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहने वाला जय झूलेलाल सेवा संगठन एक बार फिर लोकहित के कार्यों में अपनी अमिट छाप छोड़ गया। संगठन द्वारा लोकहितम ब्लड बैंक के सहयोग से भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और करीब 150 यूनिट रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की।
कार्यक्रम का शुभारंभ सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम दास देवनानी,परमानंद अतवाणी, भजनलाल प्रधान, जगदीश डोडानी, रोचिराम नागरानी, श्याम भोजवानी, दौलत खूबनानी, सुन्दरलाल चेतवानी, मनोहर लाल हंस, महेश सोनी, जयप्रकाश धर्मानी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया जिसमे के अनेक गणमान्य मौजूद रहे।
संगठन की ओर से जानकपुरी महोत्सव समिति से मुरारी प्रसाद अग्रवाल व सिंध हेल्पज संस्था का विशेष स्वागत किया गया जिसमे सुरेश शीतलानी, शंकर दुलानी, हिम्मत रामानी, योगेश रखवानी और जय किशन बुधरानी का स्वागत किया गया।
संगठन के अध्यक्ष दीपक अतवानी व महामंत्री राजीव नागरानी ने बताया कि—
“हमारा संगठन सदैव समाज कल्याण के लिए तत्पर रहता है। चंड दिवस के पावन अवसर पर यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, ताकि जरूरतमंद मरीजों की मदद की जा सके।”
मीडिया प्रभारी तरुण कुमार व कमल जुम्मानी ने बताया कि इस शिविर में समाज के युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठों ने मिलकर 150 यूनिट रक्तदान कर नई ऊर्जा और सेवा की भावना का परिचय दिया।
शिविर में विशेष रूप से दीपक अतवानी, राजीव नागरानी, तरुण जुमानी, कमल जुमानी, शेरू साधवानी, किशोर करमचंदानी, सुनील केसवानी, प्रिंस बैकर्स से संदीप वाधवानी, सुनील मखीजा, विजय खत्री, जितेन्द्र नागवानी, किशोर थारवानी, नितिन सूखेजा, दिनेश, लक्की सावलानी, अशोक कोडवाणी, कपिल वालेचा, विजय आतवाणी सहित कई सेवाभावी सदस्य उपस्थित रहे।