‎परीक्षा में कुल 35928 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 11591 रहे उपस्थित तथा 24337 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

सोमवार, 28 जुलाई 2025

‎परीक्षा में कुल 35928 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 11591 रहे उपस्थित तथा 24337 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा - 2023 में बने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का किया भ्रमण,आरओ/एआरओ परीक्षा सकुशल संपन्न
‎परीक्षा में कुल 35928 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 11591 रहे उपस्थित तथा 24337 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
‎आगरा:- जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा - 2023 में बने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी,परीक्षा शांतिपूर्ण , सकुशल संपन्न हुई। 
जिलाधिकारी ने आगरा कॉलेज, मुख्य परिसर, लॉ फैकल्टी, सेंट जॉन्स कॉलेज आदि केंद्रों का निरीक्षण किया , निरीक्षण दौरान परीक्षा केंद्रों के कक्षों एवं सीसीटीवी कंट्रोल रूम को देखा सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपादित हुई। 
‎‎जनपद में 27 जुलाई 2025 को 76 परीक्षा केंद्रों आरओ/एआरओ की परीक्षा में जनपद में 35928 परीक्षार्थी शामिल होने थे जिसमें 11591 उपस्थित तथा 24337 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जनपद में परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एक ही पाली में आयोजित हुई। 
‎परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष और नकलविहीन संपन्न हुई। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी के जरिये लाइव निगरानी रही तथा बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की गई। 
‎_______

video

Pages