खेरागढ़ में चेक डैम में नहाने गए तीन युवक डूब गए। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

सोमवार, 28 जुलाई 2025

खेरागढ़ में चेक डैम में नहाने गए तीन युवक डूब गए।

आगरा। खेरागढ़ में चेक डैम में नहाने गए तीन युवक डूब गए। तीनों युवकों को डूबता हुआ देखकर किनारे खड़े एक युवक ने शोर मचाया। इस पर मौके पर ग्रामीण जुट गए। दो की मौत हो गई। एक को बचा लिया गया है।


हादसा टूला शाहपुर गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि पास की पार्वती नदी में जलस्तर बढ़ने से उटंगन नदी में उफान आ गया था, बावजूद इसके तीन युवक नदी में नहाने उतर गए। तीनों को डूबता हुआ देखकर पास में खड़े युवक ने शोर मचाया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तैराकों की मदद से दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाल लिया। दोनों मृतकों की पहचान राजस्थान सीमा स्थित गांव घाटोली थाना रूपवास निवासी हर्ष पुत्र मुकेश, सुमित पुत्र पूरन के रूप में की गई है। मृतकों के यहां कोहराम मचा हुआ है

video

Pages