आगरा में 16 साल के बच्चे को मर्डर के लिए उकसाया, बच्चे ने महिला को गोलियों से सरेराह भूना मर्डर की हैरान करने वाली साजिश - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

सोमवार, 28 जुलाई 2025

आगरा में 16 साल के बच्चे को मर्डर के लिए उकसाया, बच्चे ने महिला को गोलियों से सरेराह भूना मर्डर की हैरान करने वाली साजिश

आगरा में 16 साल के बच्चे को मर्डर के लिए उकसाया, बच्चे ने महिला को गोलियों से सरेराह भूना मर्डर की हैरान करने वाली साजिश

आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में महिला को सरेराह गोलियों से भूनने वाला और कोई नहीं बल्कि 16 साल का बच्चा निकला. बच्चे को पूरी प्लानिंग के साथ मर्डर के लिए उकसाया गया और फिर उससे इस वारदात को अंजाम दिलाया गया. हत्या उस समय की गई जब महिला दीवानी कोर्ट से वापस अपने घर फतेहाबाद से घर पैदल जा रही थी. महिला के मर्डर की साजिश उसके पति, देवर और जीजा ने रची थी. पुलित ने घटना को अंजाम देने वाले बच्चे को अरेस्ट कर लिया है।

पहले पूरा मामला जानें


घटना 18 जुलाई की है. फतेहाबाद की रहने वाली 35 वर्षीय मंजू का अपने पति मनोज कुमार से कई वर्ष से विवाद चल रहा है. उसने पति के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर किया था. 18 जुलाई को वह कोर्ट में तारीख पर गई थी और दोपहर तीन बजे कोर्ट से वापस फतेहाबाद लौट रही थी. तारीख करने के बाद मंजू फतेहाबाद आटो से पहुंची. आटो से उतरने के बाद वह पैदल अपने घर जा रही थी. रास्ते में मंजू की गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी गई. सूचना पर पुलिस भी आ गई. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत फैल गई है. परिजनों ने मौके पर पहुंचकर हत्या का आरोप पति पर लगाया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई.

16 साल के बच्चे ने किया था मर्डर

पुलिस ने जांच की तो सामने मंजू के परिवार की एक पुरानी रंजिश सामने आई. 7-8 साल पहले यहां रहने वाले एक 16 साल के बच्चे के पिता की हत्या हुई थी, जिसमें बच्चे की मां और कई लोगों के साथ मृतका मंजू की संलिप्तता सामने आई थी. 16 साल का बच्चे को पिता की हत्या का गहरा असर पड़ा था और वह बदले की भावना में था
पति ने रची साजिश, बच्चे को मर्डर के लिए उकसाया इधर मृतका मंजू और उसे पति मनोज के बीच विवाद चल रहा था. मनोज, मनोज का छोटा भाई सुरजीत और जीजा जोगेंद्र ने हत्या की साजिश रची और 16 साल के बच्चे को मर्डर के लिए उकसाया. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बच्चे के अंदर पल रही बदले की भावना और पुराने गुस्से का फायदा उठाया और उसे हत्या के लिए तैयार किया. इसके बाद पूरी प्लानिंग के तहत बच्चे से 18 जुलाई को मंजू की हत्या करा दी.

पुलिस ने सीसीटीवी और तकनीकी जांच के आधार पर मर्डर का आरोपी 16 साल के बच्चे को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूला है. पुलिस ने बताया कि यह मामला आपसी रंजिश, कोर्ट केस और पुराने पारिवारिक झगड़े का परिणाम है. पूरी साजिश का पर्दाफाश किया गया है. अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है, जल्द ही उन्हें भी अरेस्ट कर लिया जाएगा. पुलिस ने बच्चे को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया जारी है

video

Pages