डोंगर सिंह चौहान बने बजरंग दल के जिला संयोजक
फतेहाबाद। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की प्रांत बैठक रविवार को कासगंज में संपन्न हुई, जिसमें संगठनात्मक दायित्वों की घोषणा की गई। इसी क्रम में बटेश्वर धाम जिले से डोंगर सिंह चौहान को बजरंग दल का नया जिला संयोजक नियुक्त किया गया। डोंगर सिंह इससे पहले प्रखंड संयोजक व जिला सह संयोजक के रूप में संगठन में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। संगठन के प्रति उनके समर्पण और कार्यकुशलता को देखते हुए उन्हें यह नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। नव नियुक्त जिला संयोजक डोंगर सिंह चौहान ने कहा कि जिले में गौ-हत्या, जबरन धर्मांतरण जैसी धर्मविरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि ऐसी गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर संगठन की कड़ी नजर रहेगी और सामाजिक समरसता को बिगाड़ने वाले तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। चौहान ने कहा कि युवाओं को राष्ट्र व धर्म सेवा के लिए प्रेरित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।