आगरा में एसी ट्रेनों पर पत्थर फेंककर शीशे तोड़े. पुलिस ने चार बाल अपचारी पकड़े. बोले-मस्ती के लिए मारते थे पत्थर
आगरा रेलवे स्टेशन रुनकता और बिल्लोचपुरा के मध्य ट्रेनों पर पत्थर मारकर शीशा फोड़ने की घटना लगातार प्रकाश में आ रही थी, इस पर निरीक्षक आरपीएफ आगरा छावनी के द्वारा एक टीम गठित कर उक्त क्षेत्र में निगरानी और सक्रियता बढ़ाई गई. 27 जुलाई को भी इस तरह की घटना हुई. घटना करने वाले सभी 04 बाल अपचारी को मौके से पकड़ लिया गया।