आगरा में एसी ट्रेनों पर पत्थर फेंककर शीशे तोड़े. पुलिस ने चार बाल अपचारी पकड़े. बोले-मस्ती के लिए मारते थे पत्थर - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 31 जुलाई 2025

आगरा में एसी ट्रेनों पर पत्थर फेंककर शीशे तोड़े. पुलिस ने चार बाल अपचारी पकड़े. बोले-मस्ती के लिए मारते थे पत्थर

आगरा में एसी ट्रेनों पर पत्थर फेंककर शीशे तोड़े. पुलिस ने चार बाल अपचारी पकड़े. बोले-मस्ती के लिए मारते थे पत्थर


आगरा रेलवे स्टेशन रुनकता और बिल्लोचपुरा के मध्य ट्रेनों पर पत्थर मारकर शीशा फोड़ने की घटना लगातार प्रकाश में आ रही थी, इस पर निरीक्षक आरपीएफ आगरा छावनी के द्वारा एक टीम गठित कर उक्त क्षेत्र में निगरानी और सक्रियता बढ़ाई गई. 27 जुलाई को भी इस तरह की घटना हुई. घटना करने वाले सभी 04 बाल अपचारी को मौके से पकड़ लिया गया।

पूछताछ और जानकारी करने पर सभी बाल अपचारी दहतोरा गाँव के रहने वाले पाए जो बालक मस्ती के लिए चलती ट्रेनों में पत्थर मार कर एसी कोच का शीशा फोड़ देते थे। यह यात्रियों के लिए काफी खतरनाक है सभी के अभिभावकों को बुलाकर नियमानुसार कार्यवाही को किया गया।

video

Pages