मां के पास रात में सोई 6 साल की बच्ची सुबह मिली गायब. चोरी की आशंका में पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी सर्चिंग जारी
मथुरा में छह साल की बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है. कोसीकलां में बच्ची रात को अपनी मां के पास सोई थी लेकिन सुबह वह गायब मिली. बच्ची के चोरी होने या अपहरण की आशंका में पुलिस तलाश में जुटी है. आसपास के सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।राजस्थान के डीग के थाना कामां स्थित चील महल के नीचे पवन उर्फ परदेशी रहते हैं. वह फुटपाथ पर लोहे के तसला, प्लास्टिक के बर्तन आदि लगा कर बेचते हैं और मथुरा के कोसीकलां में नंदगांव रोड पुल के पास राजमार्ग किनारे अपनी पत्नी व बच्चों के साथ अस्थाई झोपड़ी बना कर रह रहे हैं. पवन ने बताया कि शनिवार रात को अपने अपने परिवार के साथ सोए थे. पत्नी के पास तीनों बच्चे लेटे थे. सुबह चार बजे जब उसकी पत्नी उठी तो उसे अपनी छह साल की बेटी पलक गायब मिली. बच्ची को आसपास काफी तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है. इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आसपास के सीसीटीवी खंगाल कर बच्ची की तलाश में पुलिस लगी है