मथुरा में चार धाम के पास दर्दनाक एक्सीडेंट. ट्रक ने रौंदी कार, दो लोगों की मौके पर ही मौत
आगरा-दिल्ली हाइवे पर रात को मथुरा के चारधाम के पास दर्दनाक एक्सीडेंट में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. कार को पीछे से तेज गति से आए एक ट्रक ने टक्कर मारी जिससे कार आगे चल रहे वाहन में जा घुसी. हादसे में कार सवार बुरी तरह से फंस गए. वाहन को काटकर उनके शव निकाले गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है
मृतक मैनपुरी के करहन में रहने वाले रामकुमार पुत्र सतीश व सौरभ पुत्र निद्रा सिंह हैं. ये दोनों हरियाणा में टैक्सी ड्राइवर की नौकरी करते हैं और टैक्सी से ही अपने गांव जा रहे थे