चंबल नदी में बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस आयुक्त ने निकटवर्ती ग्राम गौहरा, भटपुरा एवं रानीपुरा, गुढ़ा, पुरा भगवान ग्रामों का किया निरीक्षण
आगरा:- धौलपुर (राज०) में बारिश होने एवं कोटा बैराज से 03 लाख क्यूसक पानी छोड़े जाने से जनपद आगरा की चम्बल नदी में पानी का जलस्तर बढ़ रहा है, जिस पर अधिशासी अभियंता, लोअर खण्ड, नहर, सिंचाई विभाग, आगरा द्वारा अपने पत्र में बाढ़ पूर्व अनुमान की सूचना दी है। वर्तमान में चम्बल नदी पिनाहट में जलस्तर 130.50 मीटर है। वर्तमान संकेतों के अनुसार जलस्तर बढ़ेगा। इसी क्रम में जिलाधिकारी महोदय, अपर पुलिस आयुक्त महोदय, अपर जलाधिकारी (वि०/रा०) श्रीमती शुभांगी शुक्ला, उपजिलाधिकारी, बाह एवं उपजिलाधिकारी (न्यायिक), बाह, नायब तहसीलदार बाह एवं थानाध्यक्ष, पिनाहट के द्वारा दिनांक 30-07-2025 को चम्बल के किनारे ग्राम रेहा, गौहरा, भटपुरा एवं रानीपुरा, गुढ़ा, पुरा भगवान ग्रामों का निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि इन ग्रामों का सम्पर्क मार्ग कट गया है, जिस कारण से ग्रामवासियों का आवागमन बन्द हो गया है। ग्रामवासियों को जरूरतमद सामान पहुँचाने हेतु फ्लड पी०ए०सी० टीम, एस०डी० आर०एफ० की टीम सुरक्षा व्यवस्था हेतु स्थापित करा दी गई। जिलाधिकारी द्वारा ग्रामवासियों से अपील की गई है कि पानी के किनारे न जाये, जरूरत मद चीजों को ऊँचे स्थान पर रखे। तहसील के राजस्व के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वंय भ्रमणशील रहते हुऐ बाढ़ की स्थिति पर नजर रखने एवं ग्रामवासियों को आवश्यक व्यवस्था कराने साथ ही यदि जलस्तर में वृद्धि होती है तो, लोगों को तहसील में बनाये गये बाढ़ शरणांलयों में शिफ्ट जाने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मेडिकल की सुविधा, खण्ड विकास अधिकारी बाह, पिनाहट एवं जैतपुर को साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट एवं स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था एवं विभागों को अपने-अपने विभाग से बाढ़ से दृष्टिगत् समस्त आवश्यक व्यवस्था कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
------------------------