आगरा में तीन युवक उटंगन नदी में डूबे. दो को बचाया, तीसरे की तलाश जारी - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

सोमवार, 28 जुलाई 2025

आगरा में तीन युवक उटंगन नदी में डूबे. दो को बचाया, तीसरे की तलाश जारी

आगरा में तीन युवक उटंगन नदी में डूबे. दो को बचाया, तीसरे की तलाश जारी

आगरा के थाना शमसाबाद क्षेत्र में अंतर्गत उटंगन नदी में नहाने गए तीन युवक अचानक तेज बहाव में डूब गए. अन्य लोगों ने दो युवकों को बचा लिया लेकिन एक युवक लापता है. गोताखोर भी उनकी तलाश में जुटे हुए हैं. हादसा टूला शाहपुर गांव के पास हुआ

पार्वती नदी में जलस्तर बढ़ने से उटंगन नदी में उफान आ गया था. रविवार को 10 युवक यहां पर नहाने के लिए नदी में उतर गए. इनमें से तीन युवक नदी में डूबने लगे जिस पर अन्य युवकों ने दो को तो बचा लिया लेकिन तीसरा युवक लापता है. घटना की सूचना पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए. लापता युवक की तलाश की जा रही है. पुलिस गोताखोरों की मदद से उसे ढूंढने का प्रयास कर रही है

video

Pages