नेशनल चैंबर आफ इंड्रस्टीज एंड कॉमर्स की ओर से स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल ने बढ़ते अपराधों पर भी चिंता जताई। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 31 जुलाई 2025

नेशनल चैंबर आफ इंड्रस्टीज एंड कॉमर्स की ओर से स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल ने बढ़ते अपराधों पर भी चिंता जताई।

आगरा। बुधवार को नेशनल चैंबर आफ इंड्रस्टीज एंड कॉमर्स की ओर से स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल ने बढ़ते अपराधों पर भी चिंता जताई। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे दो बार अध्यक्ष रह चुके अतुल गुप्ता, जिन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। राज्यपाल ने अपने ओजस्वी संबोधन में बेटियों के वैक्सीनेशन, सामाजिक संतुलन और योग के माध्यम से शांति की आवश्यकता पर बल दिया।


राज्यपाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैंने जेलों का भ्रमण किया है, जिसमें जमीन और दहेज के मामलों में सबसे ज्यादा कैदी हैं। इनकी संख्या 60 फीसदी है। इनमें युवाओं की संख्या भी काफी है। उन्होंने कहा कि मैंने तय कर लिया है कि जिसकी 17 साल सजा पूरी हो गई हो, उसे छोड़ दिया जाए। राज्यपाल ने युवाओं में बढ़ते अपराध पर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी अपने बच्चों को संस्कारवान बनाएं। क्योंकि विश्वविद्यालय में संस्कार की शिक्षा नहीं मिल रही, इसलिए घर से ही उनको इसका प्रशिक्षण दें । राज्यपाल ने कहा कि मैंने डीएम और पुलिस कमिश्नर को निर्देशित किया है कि पुलिस कॉलोनी में सर्वे कर 9- 15 साल की बच्चियों को चिह्नित कर वैक्सीन लगवाएं।


उन्होंने लोगों से शादी समारोह में भोजन की बर्बादी पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि किसान मेहनत से अन्न उगाता है, उसे बर्बाद करने का हमारा हक नहीं। हम जितना खाएं उतना ही प्लेट में लें। चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल ने राज्यपाल को आगरा में विधि विश्वविद्यालय, आईटी सिटी तथा फिल्म सिटी एवं फिल्म सेंटर स्थापित करने की मांग संबंधी विस्तृत रिपोर्ट सौंपी। उन्होंने बताया कि यह तीनों संस्थान आगरा के औद्योगिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं

video

Pages