आगरा को विधि विश्वविद्यालय-आईटी सिटी की मिल सकती है सौगात, राज्यपाल ने दिलाया ये भरोसा - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 31 जुलाई 2025

आगरा को विधि विश्वविद्यालय-आईटी सिटी की मिल सकती है सौगात, राज्यपाल ने दिलाया ये भरोसा

आगरा। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल देर शाम विवि के खंदारी परिसर स्थित गेस्ट हाउस में पहुंचने के बाद विश्वविद्यालय के कार्यों और योजनाओं की व्यापक समीक्षा की।
राज्यपाल ने इस दौरान पीएम-श्री योजना की प्रगति, पोर्टल संचालन की अद्यतन स्थिति, सत्र 2025-26 की प्रवेश प्रक्रिया और परीक्षा एवं परिणाम प्रक्रिया की रिपोर्ट प्राप्त की। इसके साथ ही हाल की विश्वविद्यालय अधिसूचनाओं के अलावा नैक से जुड़े दस्तावेज़ीकरण कार्य, सामाजिक उत्तरदायित्व में विश्वविद्यालय की भागीदारी, लाइब्रेरी और ई-म्यूजियम की उन्नति और भारतीय ज्ञान परंपरा से संबंधित विवि द्वारा की गई पहलों के बारे में जाना। विधि विभाग की गतिविधियां और शोध कार्य के साथ ही छात्र कल्याण योजनाओं की समीक्षा की।

इससे पहले कुलाधिपति दोपहर सवा दो बजे विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित अतिथि गृह पहुंचीं। वे कन्नौज के राजकीय मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर यहां पहुंचीं। गेस्ट हाउस आगमन पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने राज्यपाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी ने भी पुष्प भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
इस दौरान कुलसचिव अजय मिश्रा, वित्त अधिकारी डॉ. महिमा चंद, डीन अकादमिक प्रो. मनु प्रताप सिंह, प्रो. संजय चौधरी, प्रो. अर्चना सिंह, प्रो. बृजेश रावत, प्रो. संतोष बिहारी, प्रो. शरद उपाध्याय, प्रो. बीएस शर्मा समेत कई वरिष्ठ शिक्षक व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल विश्वविद्यालयीय के गेस्ट हाउसम  ही रात्रि प्रवास कर रही हैं। रात्रि में खंदारी परिसर पहुंचने के बाद ही उन्होंने विवि के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान शैक्षणिक, प्रशासनिक और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा हुई।

विवि की कुलपति प्रो. आशु रानी ने कहा कि कुलाधिपति का यह आगरा दौरा विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण रहा। उन्होंने प्रत्येक गतिविधि को गंभीरता से सुना, दिशा-निर्देश दिए और विश्वविद्यालय के शैक्षणिक तथा सामाजिक दायित्वों को और अधिक सशक्त बनाने का आह्वान किया।

 खंदारी परिसर में योग वाटिका का उद्घाटन

31 जुलाई की सुबह राज्यपाल खंदारी परिसर स्थित योग वाटिका का उद्घाटन करेंगी। इसके पश्चात प्रातः 9:00 बजे से 10:00 बजे तक शासकीय प्रतिनिधियों व एडेड कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक कर उच्च शिक्षा के परिप्रेक्ष्य में संवाद करेंगी। संवाद कार्यक्रम के उपरांत राज्यपाल कृषि विज्ञान केंद्र, इटावा के लिए प्रस्थान कर जाएंगी

video

Pages