दर्दनाक एक्सीडेंट, बाइक और लोडर मैक्स की जोरदार टक्कर में तीन युवकों की मौत
आगरा से सटे फिरोजाबाद के थाना नारखी के गांव कायथा में एक दर्दनाक एक्सीडेंट में बाइ सवार तीन युवकों की मौत हो गई. फरिहा गांव से कायथा जा रहे बाइक सवार तीन युवकों की टक्कर लोडर मैक्स से हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लोडर मैक्स भी पलट गई.।