दर्दनाक एक्सीडेंट, बाइक और लोडर मैक्स की जोरदार टक्कर में तीन युवकों की मौत - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शुक्रवार, 1 अगस्त 2025

दर्दनाक एक्सीडेंट, बाइक और लोडर मैक्स की जोरदार टक्कर में तीन युवकों की मौत

दर्दनाक एक्सीडेंट, बाइक और लोडर मैक्स की जोरदार टक्कर में तीन युवकों की मौत


आगरा से सटे फिरोजाबाद के थाना नारखी के गांव कायथा में एक दर्दनाक एक्सीडेंट में बाइ सवार तीन युवकों की मौत हो गई. फरिहा गांव से कायथा जा रहे बाइक सवार तीन युवकों की टक्कर लोडर मैक्स से हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लोडर मैक्स भी पलट गई.।

मृतक युवकों के नाम 21 साल का आमीन अली पुत्र लियाकत अली, 26 वर्षीय सोनू पुत्र बहादुर सिंह और 19 वर्षीय आकाश कुशवाह पुत्र देवेंद्र सिंह के रूप में हुई है. तीनों गांव कायथा के रहने वाले थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

video

Pages