मथुरा में पत्नी को गोली मारकर पति ने तमंचे से खुद को किया शूट. पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर आए दिन होती थी कलह
आगरा मंडल के मथुरा जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को गोली मार दी और फिर इसके बाद खुद की कनपटी पर तमंचा रखकर शूट कर लिया. गोली लगने से दोनों घायल हो गए. परिजन दोनों को अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. मामले की जांच की जा रही है।
घटना सुरीर कोतवाली क्षेत्र की है. कस्बे में 50 वर्षीय सोदान सिंह रहते हैं. इनकी बाजार में रमन इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से दुकान है. दुकान के पीछे बने मकान में वह परिवार के साथ रहते थे. गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे वह दुकान से घर में अंदर चले गए थे. दुकान पर उनका छोटा बेटा 17 साल का मौसम था. इस दौरान सौदान सिंह का अपनी पत्नी राजकुमारी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस पर सौदान सिंह ने तमंचे से पहले पत्नी के पेट में गोली मारी और फिर खुद की कनपटी पर तमंचा मारकर शूट कर लिया।
गोली की आवाज सुनकर बेटा मौसम अंदर पहुंचा तो लहुलुहान हालत में माता-पिता थे. घायल अवस्था में अन्य परिजनों ने पति-पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां सौदान सिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घायल राजकुमारी को हाइवे स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. सूचना पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से तमंचा बरामद किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।