09 अक्टूबर 2025 से 18 अक्टूबर 2025 तक जीआईसी ग्राउण्ड पंचकुईयां में किया जा रहा है यू०पी० ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेला का आयोजन। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025

09 अक्टूबर 2025 से 18 अक्टूबर 2025 तक जीआईसी ग्राउण्ड पंचकुईयां में किया जा रहा है यू०पी० ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेला का आयोजन।

09 अक्टूबर 2025 से 18 अक्टूबर 2025 तक जीआईसी ग्राउण्ड पंचकुईयां में किया जा रहा है यू०पी० ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेला का आयोजन।

“जीएसटी बचत उत्सव“ में मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत 10 लाभार्थियों को रू0 10-10 लाख का चैक किए प्रदान।

मेले में विभिन्न घरेलू आवश्यकताओं की वस्तुएं, हस्तशिल्प, हैंडलूम, खाद्य सामग्री, गृह सज्जा वस्तुएँ, आयुर्वेदिक उत्पाद आदि स्वदेशी वस्तुएँ के लगाए गये हैं स्टॉल, स्वदेशी उत्पादों की करें खरीदारी।
 
 आगरा- मा० मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार तथा जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में जनपद आगरा में यू०पी० ट्रेड शो-2025 (स्वदेशी मेला) का भव्य आयोजन दिनांक 09 से 18 अक्टूबर 2025 तक जीआईसी ग्राउण्ड पंचकुईयां में किया जा रहा है। 
आज मेले में मुख्य अतिथि  राकेश गर्ग, चेयरमैन, उ0प्र0 लघु उद्योग निगम, लि0, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा राज्यकर विभाग के जीएसटी बचत उत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत 10 लाभार्थियों को रू0 10-10 लाख का चैक प्रदान किए गये।   
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वदेशी मेला “वोकल फॉर लोकल” की भावना को साकार करने की दिशा में एक सार्थक पहल है। इसके माध्यम से स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के साथ-साथ ग्रामीण उद्यमिता, महिला स्वावलंबन एवं कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहन देने का अवसर प्राप्त हो रहा है। उन्होंने सभी से मेले में आकर स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी करने की अपील की।
  मुख्य अतिथि राकेश गर्ग ने कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर सभी स्वदेशी उत्पादों को अपनायें, मा0 प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा जीएसटी की दरों में कमी का लाभ उठायें, इससे देश अत्मनिर्भर होने के साथ साथ एमएसएमई, तथा छोटे कारोबारियों, उद्यमियों को लाभ मिलेगा।  
मेले में दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत विभिन्न घरेलू आवश्यकताओं की वस्तुएं, हस्तशिल्प, हैंडलूम, खाद्य सामग्री, गृह सज्जा वस्तुएँ, आयुर्वेदिक उत्पाद तथा अन्य स्वदेशी वस्तुएँ के स्टॉल लगाए गये हैं। 
कार्यक्रम में अपर आयुक्त, ग्रेड-1, राज्य कर, आगरा पंकज गांधी, आगरा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष टी०एन० अग्रवाल, आगरा शू फैक्टर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष विजय सामा, नेशनल चैम्बर आफॅ इण्डस्ट्रीज एण्ड कामर्स के अध्श्क्ष विजय गोयल, एवं व्यापारी संगठनो के प्रतिनिधि तथा व्यापारीगण आदि उपस्थित रहे।
-------------------

video

Pages