आगरा में बीती रात (दीवाली) पर कई जगह पर आग लगी। आग लगने से उन जगहों पर अफरा तफरी का माहौल रहा। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पूरी रात दौड़ती रहीं। समय रहते उन्होंने आग पर काबू भी पाया। गनीमत यह रही कहीं कोई जनहानि नहीं हुई।
सबसे पहले जगदीशपुरा गली नंबर पांच में एक घर में सिलेंडर फटने पर आग लग गई। इससे घर के बाहरी हिस्से में बनी दो दुकानों की दीवार गिर गई और 6 लोग घायल हो गए। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। इसके बाद कोठी मीना बाजार मैदान में कूड़े के ढेर में भीषण आग लग गई। पास ही पटाखों की दुकानें लगी होने से डर का माहौल बन गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने सही समय पर आग पर काबू पाया। तीसरी घटना आवास विकास सेक्टर बीस में एक मकान में आतिशबाजी से आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी मच गई और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। दूसरी ओर मारुति स्टेट के पास राजा नामक व्यक्ति की फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। मंटोला में एक घर की छत पर रखे कबाड़ में आग लगने से एक घंटे तक लोगों को आग पर काबू करने में मशक्कत करनी पड़ी। वहीं देहात में किरावली के कस्बा मिढ़ाकुर में देर रात तीन मंजिला कपड़े की दुकान में आग लगने से कपड़े जलकर राख हो गए। फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में दो घंटे लग गए। मिढ़ाकुर में भी आतिशबाजी से सड़क किनारे रखे तीन खोखों में आग लग गई और उनमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आंवल खेड़ा जलेसर रोड पर परचून की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। इधर आग लगने की सूचना पर तेज गति से दौड़ती दमकलों में से सिकंदरा में एक दमकल ने मोटरसाइकिल सवारों को भी चपेट में ले लिया